23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हत्या के बाद लाश को 200 मीटर घसीटकर सिरपुर तालाब में लगाया ठिकाने

खून के निशान देख पुलिस तालाब तक पहुंची, पानी में डूबे सीमेंट पोल के नीचले हिस्से में बंधा मिला शव।

2 min read
Google source verification
हत्या के बाद लाश को 200 मीटर घसीटकर सिरपुर तालाब में लगाया ठिकाने

हत्या के बाद लाश को 200 मीटर घसीटकर सिरपुर तालाब में लगाया ठिकाने

इंदौर. द्वारकापुरी थाना क्षेत्र में युवक की हत्या के बाद सिरपुर तालाब में शव ठिकाने लगाने की सनसनीखेज घटना सामने आई है। शव बरामद के बाद पुलिस ने संदेही हमलावर की तलाश शुरू कर दी है। टीआइ बृजेश कुमार मालवीय के मुताबिक, सुनील 22 पिता चिराग सिकलीगर निवासी आकाश नगर की हत्या हुई है। सुबह परिजनों ने सुनील के गुम होने की सूचना दी। बताया कि गुरुवार रात 10 बजे के बाद बेटा घर नहीं लौटा। संभावित स्थान पर तलाशने के बाद भी वह नहीं मिला। आखिरी बार युवक को जिस स्थान पर देखा था, वहां जांच के लिए पहुंचे। पक्षी विहार के पास जांच के दौरान एक स्थान पर पत्थर पर खून लगा मिला। पत्थर पर खून देख ऐसा लग रहा था जैसे उस पर किसी को घसीटा गया है। तालाश करने के दौरान करीब 250 मीटर तक की दिशा में निशान मिले। तत्काल एफएसएल टीम और डॉग स्क्वॉड को जांच के लिए बुलाया गया। तालाब में शव होने की आशंका में एसडीईआरएफ दल को बुलाया गया। सर्चिंग के दौरान पता चला कि तालाब में डूबे सीमेंट के पोल के निचले हिस्से में शव कपड़े से बंधा है। गोताखोर शव को किसी तरह बाहर निकालकर लाए।

चोट के निशान मिले

शव जांच में शरीर और गले पर चोट के निशान मिले हैं। ऐसा लग रहा है कि पत्थर से हमला कर युवक की हत्या की गई। इसके बाद हमलावर ने शव छिपाने के उद्देश्य से उसे तालाब में डूबा दिया। जिला हॉस्पिटल में शव का पोस्टमॉर्टम कराया गया है। रिपोर्ट के बाद मौत की वजहों का पता चलेगा। जांच में पता चला है कि सुनील ताला चाबी बनाने का काम करता है। उस पर करीब 10 अपराध पूर्व से दर्ज हैं। जिन संदिग्ध लोगों से उसका विवाद था। उनकी तलाश जारी है। सूत्रों की मानें तो हत्याकांड में फरार कुछ आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। जल्द पुलिस इस संबंध में खुलासा करेगी।

रात में विवाद के बाद हुआ हमला

परिजन ने बताया, भतीजे सुनील का 8 दिन पहले विवाद हुआ था। बाद में दोनों पक्ष में समझौता हो गया। गुरुवार रात उसका फिर विवाद हुआ। चाचा ने बताया कि वह कलाली पर शराब लेने जा रहा था। रास्ते में उन्हें कालिया और सोनू ने अपने लिए शराब लाने की बात कही। कहने लगे आज रात एक काम करना है। बाद में पता चला भतीजा घर नहीं आया। रात में मल्टी के चेंबर के पास खून के निशान मिले। निशान देखते हुए तालाब तक पहुंचे। तलाशने पर जब वह नहीं मिला तो पुलिस से मदद मांगी।