16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

युवा भारत के निर्माण में SAGE University का महत्वपूर्ण योगदान : ज्योतिरादित्य सिंधिया

ये शब्द केंद्रीय नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहे। वे सेज यूनिवर्सिटी इंदौर के सभागार में द्वितीय दीक्षांत समारोह के अवसर पर छात्रों को संबोधित कर रहे थे...

3 min read
Google source verification
sage_university.jpg

इंदौर। 'जो कीजिए मन लगाकर कीजिए, बदलते परिवेश के साथ खुद को तैयार कीजिए, ताकि हम सभी अपने देश को ज्ञान, टेक्नोलॉजी, रिसर्च के साथ ही हर क्षेत्र में दुनिया के सामने लीडर बनकर उभर सकें।' ये शब्द केंद्रीय नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहे। वे सेज यूनिवर्सिटी इंदौर के सभागार में द्वितीय दीक्षांत समारोह के अवसर पर छात्रों को संबोधित कर रहे थे। गौरतलब है कि शुक्रवार को सेज यूनिवर्सिटी में द्वितीय दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। यह विश्वविद्यालय सेंट्रल इंडिया में अपने नवाचारों और विशेष शिक्षा पद्धति के माध्यम से शिक्षा प्रदान करते हुए विद्यार्थियों को आधुनिक एवं नई एजुकेशन पॉलिसी के अंतर्गत ज्ञान विज्ञान की जानकारी के द्वारा अध्ययन-अध्यापन करते हुए आगे बढ़ रहा है। इसके अलावा सेज यूनिवर्सिटी में विद्यार्थियों को कोर्स पूर्ण करने के बाद नेशनल एवं इंटरनेशनल लेवल की कंपनियों और फर्म में रोजगार दिलाने, समाज में सकारात्मक योगदान देने के लिए भी तैयार किया जा रहा है। इसी कड़ी में सेज विश्वविद्यालय में द्वितीय दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया।

स्टूडेंट्स को बताए सफलता और प्रगति के गुर
दीक्षांत समारोह में विशेष अतिथि के रूप में केंद्रीय नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, मध्यप्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव, मध्यप्रदेश निजी विश्वविद्यालय नियामक आयोग के अध्यक्ष डॉ. भरत शरण सिंह, जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट, सांसद शंकर लालवानी और महापौर पुष्यमित्र भार्गव उपस्थित थे। इस दौरान सभी अतिथियों ने विद्यार्थियों को जीवन में सफलता एवं उन्नतिशील बने रहने और अपने कार्यों से देश के विकास में योगदान करने के गुर बताए। इस दौरान मध्यप्रदेश निजी विश्वविद्यालय नियामक आयोग के अध्यक्ष भरत शरण सिंह भी इस मौके पर उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें:बैंबू स्टिक से कानी वर्क कर 8 महीने में तैयार की जाती है ये पश्मीना शॉल, सबसे पहले देवी मां को अर्पित होती है ये साड़ी

ये भी पढ़ें: MP में 5 जनवरी को होंगे मतदान, 9 जनवरी को आएंगे नतीजे, आदर्श आचार संहिता लागू

ये भी पढ़ें: शासन ने की बड़ी तैयारी, अब मध्यप्रदेश के सभी स्कूल-कॉलेजों में इस दिवस पर भी रहेगी धूम

ये भी पढ़ें:राजधानी भोपाल में 6 महीने में हार्ट अटैक के मामले पांच गुना बढ़े, ये लक्षण दिखें तो तुरंत पहुंचे अस्पताल

ये भी पढ़ें:भोपाल की शान बढ़ाएगा बड़े तालाब का ये नया आलिशान क्रूज, गोवा-मुंबई की तर्ज पर हो रहा तैयार

ये भी पढ़ें:अगर आपने भी भरा है इस परीक्षा का फॉर्म तो, ध्यान से पढ़ लें खबर, रद्द हो गई विधानसभा की ये भर्तियां

ताकि देश हर क्षेत्र में दुनिया का लीडर बने
इस अवसर पर संबोधन देते हुए मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जहां स्टूडेंट्स को बदलते परिवेश में खुद को तैयार करने के लिए प्रेरित किया ताकि देश हर क्षेत्र में दुनिया का लीडर बने। सेज यूनिवर्सिटी इस सोच को बखूबी अंजाम दे रही है। सेज ग्रुप की सेज यूनिवर्सिटी देश में शिक्षा के नए आयाम स्थापित कर रही है। उन्होंने आगे कहा कि सेज यूनिवर्सिटी इंदौर के छात्र न सिर्फ अपने शहर बल्कि, राष्ट्रीय पटल और पूरे विश्व में अपनी पहचान स्थापित कर यूनिवर्सिटी नाम रोशन करेंगे। उन्होंने यूनिवर्सिटी प्रबंधन व फैकल्टी को उनके द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना की। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जिन्हें डिग्री मिली उन्हें बधाई भी दी। यही नहीं सिंधिया ने शिक्षा के माध्यम से महिला सशक्तिकरण की बात भी कही। इस मौके पर प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव ने सेज यूनिवर्सिटी के छात्रों को देश को विश्व पटल पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने स्टूडेंट्स को शिक्षा के साथ-साथ हमेशा अपनी संस्कृति से जुड़े रहने का संदेश भी दिया।