इंदौर. केरल के नारियल के पेड़, नदियों का बहाव, बैक वाटर्स की शांत लहरें, लंबी नावें, ये सब मोहिनी अट्टम की मुद्राओं में शामिल हैं। इसीलिए मोहिनी अट्टम की मुद्राएं ज्योमेट्रिकल न होते हुए लहरांे के समान गत्यात्मक हैं। ये कहना है मोहिनी अट्टम की शीर्ष नृत्यांगना पद्मभूषण कनक रेले की शिष्या साजी मेनन का। वे स्पिकमेके के प्रोग्राम में शिरकत के लिए सोमवार को शहर आईं। इस मौके पर पत्रिका ने उनसे चर्चा की।