29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

होटल के कमरे में बेड पर लड़की और युवक की फांसी पर लटकी लाश मिलने से सनसनी

दो दिन पहले होटल में ठहरे थे दोनों, एक साथ पहले लव मैरिज करना सामने आया। कमरे से बदबू आने पर जब कमरा खोला गया तो पुलिस भी रह गई हैरान

2 min read
Google source verification
indore.jpg

इंदौर शहर के भंवरकुआं थाना क्षेत्र में होटल के कमरे में युवक-युवती के शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। युवक-युवती की पहचान दंपती के रूप में हुई। युवती के परिवार ने हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिए। बताया गया है कि दोनों ने करीब एक साल पहले ही लव मैरिज की थी।

2 दिन पहले बुक किया था कमरा
टीआइ शशिकांत चौरसिया ने बताया, युवक की पहचान राहुल वर्मा और युवती की नंदिनी सोलंकी के रूप में हुई है। घटना होटल प्राइम 26 की है। होटल के कमरे में जांच के दौरान राहुल का शव फंदे पर लटका था, वहीं युवती का शव बेड पर मिला। दोनों राजेंद्र नगर क्षेत्र की अमर पैलेस कॉलोनी में रहते थे। वहीं होटल के कर्मचारियों ने बताया, 22 जुलाई को दोनों ने दंपती बताकर कमरा बुक किया था। इसके बाद वे दो दिन तक कमरे से बाहर नहीं निकले। कमरा अंदर से बंद होने और बदबू आने पर संदेह के चलते पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने कमरा खोला तो शव डिकम्पोज हालत में मिले। युवती की संदिग्ध परिस्थतियों में मौत हुई है। पुलिस हत्या और आत्महत्या के बिंदु पर जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें- सड़क किनारे बैठे लोगों को अचानक पीटने लगी महिलाएं, VIDEO, चौंका देगी वजह

परिजन बोले, 3 दिन से लापता थी बेटी
इधर घटनास्थल पर पहुंचे युवती के परिजन ने बताया कि उनकी बेटी तीन दिन से लापता थी। उसकी गुमशुदा की शिकायत थाने में दर्ज करवाई थी। कुछ दिन पहले ही दोनों ने प्रेम-प्रसंग के बाद आर्य समाज से शादी की थी। हालांकि दोनों इसके बावजूद अलग रहते थे। नंदिनी सोलंकी शेयर मार्केट का काम करती थी। वह घर से ऑफिस के लिए निकली तो लौटी नहीं। इसके बाद से परिजन उसे तलाश रहे थे।
देखें वीडियो- बीच सड़क पर युवक की चप्पलों से पिटाई

Story Loader