26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फिल्म ‘दृश्यम’ स्टाइल में सनसनीखेज हत्या, गर्लफ्रेंड के भाई को मारकर दफ्ना दिया, ऐसे खुला राज

Sensational Murder Case Expose : आरोपी ने पूछताछ में कबूल किया कि, उसका विशाल की बहन से प्रेम प्रसंग है, जिसकी जानकारी उसे हो गई थी।

2 min read
Google source verification
Sensational Murder Case Expose

Sensational Murder Case Expose : मध्य प्रदेश के इंदौर जिले के खुडै़ल थाना इलाके में अजय देवगन स्टारर बॉलीवुड फिल्म 'दृश्यम' फिल्म की तर्ज पर एक युवक की हत्या के सनसनीखेज मामले का खुलासा हुआ है। आरोप है कि, हमलावरों ने गोली मारकर हत्या की और बाद में शव को जमीन में दफना दिया। आरोपी को डर था कि बारिश में शव बाहर न आ जाए, इसलिए उसने दो अन्य बदमाशों को गहरा गड्ढा खोदकर दोबारा से शव पुराने गड्ढे से निकालकर नए में दफनाने का सौदा तय कर लिया। फिलहाल, पुलिस ने मामले में शामिल एक आरोपी को गिरफ्तार कर और शेष आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

जानकारी देते हुए खुडैल थाना प्रभारी करणी सिंह शक्तावत ने कहा कि, 1 मई को 21 वर्षीय विशाल पिता अजय चौहान निवासी ग्राम सेमलिया चाउ घर से शादी में जाने निकला था, लेकिन घर नहीं लौटा। विशाल की बहन ने थाने में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने अपना मुखबिर तंभ सक्रीय किया। इसी बीच पुलिस को सूचना मिली कि, विशाल की रोहित परमार नामक युवक ने हत्या कर दी है, जबकि उसका शव छोटी खुडैल तालाब के पास दफनाया है। पुलिस ने रोहित पिता देवी सिंह परमार को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने अपने साथी वीरेंद्र पिता बहादुर सिंह दायमा के साथ मिलकर हत्या कबूल कर ली।

यह भी पढ़ें- बहुचर्चित व्यापमं घोटाले में 13 साल बाद बड़ा फैसला, 11 दोषियों को CBI कोर्ट ने सुनाई सजा

मृतक ने आरोपी को दी थी जान से मारने की धमकी

आरोपी ने पूछताछ में कबूल किया कि, उसका विशाल की बहन से प्रेम प्रसंग है, जिसकी जानकारी उसे हो गई थी। उसने बहन से दूर रहने का कहते हुए जान से मारने की धमकी दी थी। रोहित ने अपने साथी वीरेंद्र के साथ मिलकर हत्या का प्लान तैयार किया। 1 मई को रात 9 बजे उसे तालाब के पास बुलाया और पिस्टल से गोली मारकर हत्या कर दी। विवाद के दौरान गोली वीरेंद्र के पैर में भी लग गई थी जिसमें वो भी घायल हुआ था। हत्या के बाद दोनों ने शव वहीं दफना दिया और मौके से फरार हो गए।

40 हजार में दिया गड्ढा खोदने का ठेका

दो दिन बाद तेज बारिश हुई तो आरोपी को लगा कि कहीं शव ऊपर न आ जाए, इसलिए उसने बबलू पिता मुकेश खाड़पा और सोनू पिता पप्पू परमार दोनों निवासी देवास को 40 हजार देकर गहरा गड्ढा खोदकर शव को फिर दफनाने का सौदा कर लिया रुपए मिलते ही दोनों आरोपी पहुंचे और गहरा गड्ढ खोदकर शव को उसी जगह दफना दिया। फिलहाल, मामला उजागर होने के बाद पुलिस ने दूसरे स्थान पर दफ्नाए गए शव को बरामद कर लिया है।