25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इंदौर

video : सेवादल ने किया मौन प्रदर्शन, सांवेर में निकली रैली

राहुल गांधी पर कार्रवाई के खिलाफ इंदौर में दूसरे दिन भी विरोध जारी

Google source verification

इंदौर. राहुल गांधी की संसद से सदस्यता समाप्त किए जाने के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन लगातार दूसरे दिन भी जारी रहा। शनिवार को कांग्रेस सेवादल ने जहां गांधी प्रतिमा पर मौन रखकर प्रदर्शन किया। वहीं जिला कांग्रेस ने शिप्रा में इसके खिलाफ रैली निकालने के साथ ही ज्ञापन सौंपकर विरोध दर्ज कराया।
कांग्रेस सेवादल ने शुक्रवार शाम 5 बजे से लेकर 6 बजे तक गांधी प्रतिमा के नीचे मौन धरना दिया। इस दौरान कांग्रेस सेवादल के प्रदेश अध्यक्ष योगेश यादव, शहर अध्यक्ष मुकेश यादव सहित अनूप शुक्ला, पिंटू जोशी और अन्य नेता शामिल थे। सभी ने इस दौरान मुंह पर काली पट्टी बांध रखी थी। वहीं कांग्रेस नेता इस दौरान हाथों में लोकतंत्र की हत्या बंद करो, मेरा नेता मेरा अभिमान, मैं भी राहुल गांधी, पहले लड़े थे गोरों से अब लडेंगे चोरों से नारे लिखी हुई तख्तियां लेकर प्रदर्शन करते रहे। सेवादल शहर अध्यक्ष यादव का कहना था कि अडानी को लेकर राहुल गांधी प्रधानमंत्री से लगातार सवाल कर रहे थे, इसलिए उनकी सदस्यता खत्म की गई है। इसके खिलाफ हमने मौन धरना दिया है। वहीं दूसरी ओर जिला कांग्रेस ने शिप्रा में किसानों के साथ मिलकर राहुल गांधी के समर्थन और किसानों की समस्या के लिए रैली निकाली। जिला कांग्रेस अध्यक्ष सदाशिव यादव के नेतृत्व में निकली लगभग एक किलोमीटर की इस रैली में बड़ी संख्या में सांवेर के कांग्रेस नेता और किसान शामिल हुए थे। इस दौरान कांग्रेस ने शिप्रा तहसील कार्यालय पहुंचकर वहां राहुल गांधी के समर्थन में नारेबाजी भी की। साथ ही एक ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा। जिसमें राहुल गांधी की सदस्यता बहाल करने के साथ ही किसानों को दिए जा रहे गलत बिजली के बिलों, गेंहू का समर्थन मूल्य 3 हजार करने और प्राथमिक सहकारी संस्थाओं की वसूली पर रोक लगाने की मांग की गई है।