12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कॉलेज प्रोफेसर की अश्लील हरकत, तबीयत पूछने के बहाने छात्रा से की छेड़छाड़

छात्रा की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी प्रोफेसर को किया गिरफ्तार...

less than 1 minute read
Google source verification
indore.jpg

इंदौर. इंदौर में एक कॉलेज छात्रा ने अपने ही कॉलेज के प्रोफेसर पर छेड़छाड़ करने का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने पीड़ित छात्रा की शिकायत पर आरोपी प्रोफेसर को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ कर रही है। मामला शहर के SGSITS (श्री गोविन्दराम सेकसरिया प्रौद्योगिकी एवं विज्ञान संस्थान) कॉलेज का है।इस मामले के सामने आने के बाद कॉलेज प्रबंधन व कॉलेज के स्टूडेंट्स में हड़कंप मचा हुआ है।

तबीयत पूछने के बहाने की छेड़छाड़
इंदौर के SGSITS (श्री गोविन्दराम सेकसरिया प्रौद्योगिकी एवं विज्ञान संस्थान) कॉलेज के प्रोफेसर आरएस गामद को छेड़छाड़ के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार किया है। प्रोफेसर गामद कॉलेज के इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंस्ट्रूमेंट्स डिपार्टमेंट में पदस्थ है। उनके खिलाफ कॉलेज की एक छात्रा ने बुधवार को छेड़छाड़ की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई थी। छात्रा ने अपनी शिकायत में बताया था कि जब वो तबीयत खराब होने के कारण कॉलेज की एक क्लास में बैठी हुई थी तभी प्रोफेसर गामद उसके पास आए और तबीयत पूछने के बहाने उसके साथ छेड़छाड़ करते हुए अश्लील हरकत की।

यह भी पढ़ें- शहबाज ने हाथ पकड़कर खींचा, बोला- शादी नहीं करोगी तो मार डालूंगा, जानिए पूरा मामला

घर जाकर परिजन को बताई पूरी बात
प्रोफेसर के द्वारा अश्लील हरकत किए जाने से छात्रा घबरा गई और उसने प्रोफेसर की हरकत का विरोध किया और किसी तरह उसके चंगुल से भागकर अपने घर पहुंची। घर पहुंचकर छात्रा ने अपने परिजन को प्रोफेसर की अश्लील करतूत के बारे में बताया जिसके बाद परिजन छात्रा को लेकर तुकोगंज थाना पहुंचे और आरोपी प्रोफेसर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई जिस पर तुरंत एक्शन लेते हुए पुलिस ने आरोपी प्रोफेसर आरएस गामद को गिरफ्तार कर लिया है।

देखें वीडियो-