छठे वेतनमान की बकाया राशि के भुगतान व कॅरियर एडवांसमेंट के प्रकरणों के निराकरण की मांग पर एसजीएसआईटीएस के फैकल्टी लंबे समय से मांग उठा रहे है। लेकिन, पहली बार सभी विभागों के फैकल्टी ने एक-जुट होकर मार्च में होने वाली सेमेस्टर परीक्षाओं का ही विरोध कर दिया था। ये परीक्षाएं टलने से सबसे ज्यादा परेशानी छात्रों को हुई।