23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शहीद पार्क को रोशन होने का इंतजार

आर्मी-पुलिस-बीएसएफ ने खड़े किए हाथ

2 min read
Google source verification

इंदौर

image

Ramesh Vaidh

Aug 17, 2021

शहीद पार्क को रोशन होने का इंतजार

इंदौर. आइडीए ने पूर्वी रिंग रोड पर करीब साढ़े 3 करोड़ रुपए खर्च कर शहीद पार्क को आकार दिया है। इसका उद्देश्य था शहीदों की वीरती प्रदर्शित करना ताकि शहरवासी उन्हें याद रखे। आइडीए ने निर्माण तो कर दिया, लेकिन आर्मी, बीएसएफ,पुलिस, एनसीसी किसी ने भी जिम्मेदारी नहीं ली। अब आइडीए और नगर निगम ही इसका संचालन करेगा।
शहीद पार्क का उद्घाटन 2 अक्टूबर को करने की तैयारी में आइडीए लग गया है। शहीदों की स्मृति को चिर स्थायी करने के उद्देश्य से आइडीए ने शहीद पार्क के काम को हाथ में लिया था। 2014 में शहीद पार्क का काम शुरू हुआ था। तत्कालीन अधिकारियों ने 15 अगस्त 2018 को इसके उद्घाटन की तैयारी कर ली थी, लेकिन संचालन तय नहीं होने से मामला टला तो तीन साल और लग गए।
वीर गाथा का होगा प्रदर्शन
शहीद पार्क में इंडिया गेट की प्रतिकृति बनाई गई है। यहां शहीदों के चित्र लगाने की योजना थी। साथ ही एक छोटा थिएटर बनाया गया है। इसका उद्देश्य था कि यहां 15 अगस्त, 26 जनवरी के साथ ही अन्य महत्वपूर्ण दिनों में शहीदों की गाथा पर बनी फिल्मों का प्रदर्शन किया जाएगा, दर्शक दीर्घा बनाई गई थी जहां बैठकर लोग अपनी शहीदों को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि दे सकें। हालांकि अब तक काम पूरा नहीं हुआ।
संबंधित विभागों ने खड़े किए हाथ
आइडीए ने पार्क के लिए आर्मी, बीएसएफ से संपर्क किया ताकि वे संचालन का काम हाथ में लगे और चयनित शहीदों के चित्र लगवाए लेकिन दोनों ने इनकार कर दिया। इसके बाद पुलिस, एनसीसी व संस्कृति विभाग से भी संपर्क किया लेकिन उन्होंने भी जिम्मेदार नहीं ली। अब अफसरों ने तय किया है कि या तो खुद आइडीए या नगर निगम इसे अपने हाथ में लेकर शुरू करें। अगली आइडीए बोर्ड बैठक में इसका प्रस्ताव रखा जाएगा और उक्त दोनों में से एक विभाग को जिम्मेदारी दे दी जाएगी।
उद्घाटन के इंतजार में बिगड़ रही स्थिति
पार्क निर्माण के बाद अब टूट फूट होने लगी है। उद्घाटन के इंतजार में पार्क की स्थिति बिगड़ रही है। काम बंद है, इसके कारण अब इस तरह कोई देख नहीं रहा।

जिम्मेदारी नहीं ली
सभी विभागों से संपर्क किया लेकिन किसी ने शहीद पार्क की जिम्मेदारी नहीं ली है। अब अगली बोर्ड बैठक में आइडीए व नगर निगम से संचालन का प्रस्ताव रखा जाएगा। उम्मीद है कि 2 अक्टूबर को शहीद पार्क का उद्घाटन हो जाएगा।
-विवेक श्रोत्रिय, सीइओ आइडीए