
मातृ भाषा मे शपथ लेकर शंकर ने जीता सिंधी समाज का दिल
इंदौर. संसद भवन में सांसद शंकर लालवानी ने सिंधी भाषा में शपथ ली। पूरे विश्व मे सिंधी समाज का नाम रोशन करने पर समाज में खुशी की लहर थी। हालांकि लगभग चालीस साल तक वरिष्ठ भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी भी लोकसभा के सदस्य रहे, लेकिन शंकर लालवानी ऐसे पहले सांसद है जिन्होंने लोकसभा में सिंधी भाषा में शपथ लेकर देश-विदेश के सवा करोड़ सिंधी भाषियों का दिल जीत लिया।
सिंधी समाजसेवी नरेश फुंदवानी ने बताया कि सांसद शंकर लालवानी के सिंधी भाषा में शपथ लेने पर पूरे भारत देश में ही नहीं विश्व के अनेक देशों में रहने वाले सिंधी समाजनो में एक खुशी का माहौल बना हुआ है। मंगलवार को सिंधी समाज के मंदिरों और आश्रमो में आरती-पल्लव-सिंधी छेज कर सिंधी समाजनो ने जश्न मनाया और सिंधी बाहुल्य इलाके सिंधी कॉलोनी में मिठाई का वितरण किया। आयोजन में समाज की भारतीय सिंधु सभा, सिंधी कॉउंसिल ऑफ इंडिया, सिंधी युवा मोर्चा, सिंधी युवा संघ सहित समाज की समस्त पंचायतो एवं संगठन के पदाधिकारीगण सहित अनेक समाजन उपस्थित थे ।
Updated on:
19 Jun 2019 10:22 am
Published on:
18 Jun 2019 08:57 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
