27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सिंधी भाषा में शपथ लेकर शंकर ने जीता समाज का दिल

- सिंधी समाज ने सिंधी मंदिरों एवं आश्रमो मे आरती-पल्लव-छेज के बाद सिंधी कॉलोनी में किया मिठाई का वितरण

less than 1 minute read
Google source verification
shankar lalwani sworn in mother tongue Sindhi

मातृ भाषा मे शपथ लेकर शंकर ने जीता सिंधी समाज का दिल

इंदौर. संसद भवन में सांसद शंकर लालवानी ने सिंधी भाषा में शपथ ली। पूरे विश्व मे सिंधी समाज का नाम रोशन करने पर समाज में खुशी की लहर थी। हालांकि लगभग चालीस साल तक वरिष्ठ भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी भी लोकसभा के सदस्य रहे, लेकिन शंकर लालवानी ऐसे पहले सांसद है जिन्होंने लोकसभा में सिंधी भाषा में शपथ लेकर देश-विदेश के सवा करोड़ सिंधी भाषियों का दिल जीत लिया।

सिंधी समाजसेवी नरेश फुंदवानी ने बताया कि सांसद शंकर लालवानी के सिंधी भाषा में शपथ लेने पर पूरे भारत देश में ही नहीं विश्व के अनेक देशों में रहने वाले सिंधी समाजनो में एक खुशी का माहौल बना हुआ है। मंगलवार को सिंधी समाज के मंदिरों और आश्रमो में आरती-पल्लव-सिंधी छेज कर सिंधी समाजनो ने जश्न मनाया और सिंधी बाहुल्य इलाके सिंधी कॉलोनी में मिठाई का वितरण किया। आयोजन में समाज की भारतीय सिंधु सभा, सिंधी कॉउंसिल ऑफ इंडिया, सिंधी युवा मोर्चा, सिंधी युवा संघ सहित समाज की समस्त पंचायतो एवं संगठन के पदाधिकारीगण सहित अनेक समाजन उपस्थित थे ।