scriptशहर में फिर फैल रहा नशे का अवैध कारोबार | sharab | Patrika News
इंदौर

शहर में फिर फैल रहा नशे का अवैध कारोबार

लोगों ने की शिकायत : क्षेत्र के बदमाशों से भयभीत रहवासी

इंदौरMar 02, 2021 / 08:20 pm

रमेश वैद्य

शहर में फिर फैल रहा नशे का अवैध कारोबार

शहर में फिर फैल रहा नशे का अवैध कारोबार

मूसाखेड़ी क्षेत्र में बिक रही अवैध शराब के साथ अन्य नशा
इंदौर. ड्रग सप्लायर आंटी पर कार्रवाई के बाद पुलिस-प्रशासन ने शहरभर में नशे के कारोबार पर कार्रवाई की थी, लेकिन कार्रवाई के बाद पुलिस और आबकारी विभाग ने अवैध नशा बिक्री पर ध्यान देना बंद कर दिया है। मूसाखेड़ी की भील कॉलोनी में खुलेआम शराब और अन्य नशे की सामग्री बिक रही है, लेकिन जिम्मेदार आंखे मूंदे बैठे हैं।
क्षेत्र के लोगों ने मामले की शिकायत की है। रहवासियों का कहना है कि क्षेत्र के अजय और महेश कॉलोनी में अवैध रूप से शराब बेची जा रही है। शराब के अलावा गांजा और पावडर के अलावा कई तरह की नशे की सामग्री बेची जा रही है। इस काम में इनके परिवार की महिलाएं भी शामिल है। दिनभर नशेडि़यों का क्षेत्र में मजमा लगा रहता है। एेसे में बच्चों और महिलाओं को असहजता का सामना करना पड़ता है। विरोध करने पर विवाद किया जाता है।
पुलिस और आबकारी की मिलीभगत
क्षेत्र के लोगों ने शिकायती पत्र पर हस्ताक्षर कर कलेक्टर को सौंपा है। इसमें आरोप है कि पुलिस और आबकारी की मिलीभगत से ये धंधा संचालित हो रहा है। नशा बेचने वालों की जानकारी दोनों विभागों के अफसरों को है। पुलिस और आबकारी के कर्मचारी मौके पर आकर नशा बेचने वालों से पैसा लेकर बिना कार्रवाई किए चले जाते हैं।
शहर में और भी हैं नशे के ठिये
चंदननगर : थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले चंदननगर और थाने के सामने वाली बस्ती में गांजा बिक्री हो रही है।
बाणगंगा : राजाबाग, संगमनगर और बाणगंगा क्षेत्र में अवैध शराब और गांजा बिकना अब आम हो गया है।
पंढरीनाथ : कड़ावघाट और मच्छी बाजार में चरस, अफीम और अन्य नशा बिक रहा है।
परदेशीपुरा : भागीरथपुरा और परदेशीपुरा में अवैध भांग, गांजा और सट्टे के कई ठिये हैं।
छत्रीपुरा : कंजर मोहल्ला, गणगौर घाट और छत्रीबाग में गांजा और चरस बेचने वाले सक्रिय है।
अन्नपूर्णा : महावर नगर में अवैध शराब बिकने का सिलसिला जारी है।
रूकवाएंगे बिक्री
मूसाखेड़ी क्षेत्र में बिकने वाली शराब पर पहले भी कार्रवाई की जा चुकी है। संबंधित आरोपियों पर कार्रवाई कर जेल भेजा था। फिर से कड़ी कार्रवाई कर नशा बिक्री रूकवाएंगे। -मनीष डावर, थाना प्रभारी, आजादनगर
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो