सिंहस्थ केंद्रीय समिति के अध्यक्ष माखनसिंह ने बुधवार को पत्रकारों से चर्चा के दौरान बताया, इस बार 4 करोड़ से अधिक श्रृद्धालुओं के आने की उम्मीद है। पूरी व्यवस्थाएं इसी को आधार बना कर की जा रहीं हैं। 25 हजार से अधिक पुलिस-प्रशासन के अधिकारी व कर्मचारी व्यवस्थाएं संभालेंगे। खान नदी का गंदा पानी शिप्रा में मिलने से संतों की नाराजगी पर कहा, वर्तमान में खान का एक बूंद पानी भी शिप्रा में नहीं मिल रहा है। पर्यावरण विभाग की ओर से हाई कोर्ट में पेश रिपोर्ट में पानी प्रदूषित बताने को लेकर कहा, यह क्षेत्र विशेष का मसला हो सकता है।