रोहितांश तो प्रत्यूषा से अपनी मुलाकात भुला ही नहीं पा रहे। इस कॉलेज ब्वॉय का कहना है " she is so beautiful, bubbly looks sensible to me, why she commit suicide" भर्राए गले से रोहितांश कहते हैं जब वह कॉलेज में आई थी। सारे लड़के उसे देखते ही रहे थे। कुछ ने बात करने की कोशिश की तो प्रत्यूषा ने बिलकुल भी स्टार एटीट्यूड नहीं दिखाया। वह हमसे बात करते हुए हममें ही घुल मिल गई थी। उसे ऐसा नहीं करना चाहिए था।