17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महू स्टेशन पर घर वापसी की शूटिंग

डॉ. आंबेडकर नगर(महू) रेलवे स्टेशन की गुरुवार को रंगत बदली हुई थी। यहां पर बाहरी परिसर और प्लेटफॉर्म-१ पर बड़े-बड़े कैमरा सेटअप, लाइटिंग और ७० से अधिक नकली किरदार चहलकदमी कर रहे है। अचानक एक कार पार्किंग में रुकती है, तो कैमरों की नजर उसी ओर दौड़ जाती है। स्टेशन के अंदर भी कैमरे और लाइटिंग किरदारों के आस-पास ही घूमते रहते है। दरअसल गुरुवार को दोपहर और रात को दो वेब सीरीज घर वापसी की शूटिंग की गई थी। इसको लेकर स्टेशन के बाहर और प्लेटफार्म-१ पर सेटअप लगाया गया था।

less than 1 minute read
Google source verification

इंदौर

image

Sanjay Rajak

Feb 18, 2022

महू स्टेशन पर घर वापसी की शूटिंग

महू स्टेशन पर घर वापसी की शूटिंग

डॉ. आंबेडकर नगर(महू).

मालवा-निमाड़ फिल्म और वेब सीरीज की शूटिंग के लिए आइडल जगह बनने जा रहा है। महेश्वर के बाद महू व आस-पास में कई फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है। गुरुवार को डॉ. आंबेडकर नगर(महू) रेलवे स्टेशन पर वी स्क्वेयर फिल्म के बैनर तले वेब सीरीज घर वापसी की शूटिंग की गई। इसमें अतुल श्रीवास्तव, विभा छिब्बर जैसे मंजे हुए कलाकारों सहित विशाल वशिष्ठ, अनुष्का और रिद्धिमा शामिल है। क्रू मेंबर में लाइन प्रोड्यूसर वैभव सक्सेना, अभिजीत श्रीवास्तव, विनय शुक्ला, ओम त्रिवेदी, उपेंद्र शर्मा, हर्ष जैन शामिल थे। इस शूटिंग के एवज में पश्चिम रेलवे को ५ लाख रुपए का राजस्व मिला है।

15 दिन हुई इंदौर में शूटिंग

जानकारी के अनुसार इस वेब सीरीज की शूटिंग इंदौर के कई इलाकों में हुई। करीब १५ दिनों तक जंजीरवाला स्थित केफे, अन्नपूर्णा मंदिर के पास पूल हाउस में, आइटी पार्क, छप्पन, महू रेलवे स्टेशन, सेज यूनिवर्सिटी, छत्रीपुरा, एमजी रोड, एबी रोड आदि जगह शूटिंग हुई। गुरुवार जो शूटिंग हुई है, उसमें महू स्टेशन को इंदौर रेलवे स्टेशन दिखाया गया है। आरपीएफ, टीसी, स्टॉल संचालक, कुली, यात्री आदि करीब ७० स्थानीय कलाकारों ने हिस्सा लिया।

यह है कहानी

घर वापसी की कहानी इंदौर के युवक के संघर्ष और पारिवारिक तानो-बानों से बुनी हुई है। इसमें एक युवक गरीबी दिखाई है। उनका अपने परिवार के साथ हमेशा किसी ने किसी बात को लेकर विवाद होते रहता है। जिसके चलते वह इंदौर से बेंगलुरु चले जाता है। यहां से उसका संघर्ष श्ुारू होता है। और अमीर बन जाता है। सीरीज अपै्रल-मई में ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज होगी।