23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पानी की किल्लत…और टंकी गिरने का डर

जलसंकट और जर्जर टंकी को लेकर प्रदर्शन, गौरी नगर और द्वारकापुरी में लोग उतरे सडक़ पर

2 min read
Google source verification
abc

इंदौर. नगर निगम के खिलाफ आज सुबह दो प्रदर्शन हुए। गौरी नगर के रहवासियों ने पानी की किल्लत को लेकर प्रदर्शन किया, वहीं द्वारकापुरी क्षेत्र के लोगों ने जर्जर हो रही पानी की टंकी का मुद्दा उठाकर विरोध दर्ज करवाया।

आज सुबह वीणा नगर पानी की टंकी पर गौरी नगर और भोलेनाथ धाम के रहवासियों ने हंगामा किया। कहना था कि कई दिन से पानी कम प्रेशर से और सिर्फ 10 से 15 मिनट ही आ रहा है। नर्मदा प्रोजेक्ट के अफसर अरविंद भदौरिया और राकेश दुबे आए तो लोगों ने पानी न मिलने पर जमकर भड़ास निकाली। इनमें महिलाओं की संख्या अधिक थी, जिनके गुस्से का सामना अफसर नहीं कर पाए और क्षेत्रीय पार्षद महेंद्र चौधरी को फोन करके बुलवाया। अफसरों ने आश्वस्त किया कि टंकी से प्रेशर के साथ पानी छोडऩे के साथ टाइम भी बढ़ाया जाएगा। उन्होंने पंप खराबी के चलते यह समस्या होने की बात कही।

-----------------------

टंकी जर्जर, लोगों को खतरा

वार्ड ७१ द्वारकारपुरी में ज्ञान सागर स्कूल के पास बनी पानी की टंकी को गुरुवार रात को भरा गया। कल रात अचानक टंकी से पानी बहने लगा और प्लास्टर गिरने लगा। लोगों ने निगम अफसरों को सूचना दी। इसके बाद टंकी को खाली कर दिया गया, लेकिन जर्जर टंकी को सुधारा नहीं गया। इसको लेकर रहवासियों ने क्षेत्रीय पार्षद लता लड्ढा और सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत की, लेकिन सुनवाई नहीं हुई। रहवासियों ने निगम के खिलाफ आक्रोश व्यक्त करते हुए आज सुबह प्रदर्शन किया। मांग रखी कि टंकी के जर्जर हिस्से को तत्काल सुधारा जाए। इधर, जर्जर टंकी की हालत जानने के लिए निगम के अफसर मौके पर पहुंच रहे हंै। इधर, जर्जर टंकी की हालत जानने के लिए निगम के अफसर मौके पर गए, ताकि पता चल सकें कि टंकी में पानी किस कारण से रीस रहा है। अफसरों ने जांच के साथ टंकी के सुधार करने की प्लानिंग शुरू कर दी है।