
एक गणेश ऐसे भी, जो गुफा में देते हैं भक्तों को दर्शन, चढ़ता है हल्दी का चोला
इंदौर. मंदिरों में भगवान गणेश को अष्टगंध, सिंदूर, केसर, चंदन आदि से शृंगारित करते हुए देखा जा सकता है, लेकिन हम एक ऐसे अनूठे मंदिर की कहानी बताने जा रहे हैं जहां वर्षों से भगवान गणेश को हल्दी का चोला चढ़ाया जा रहा है। ऐसी मान्यता है कि जो भी भगवान गणेश को हल्दी का चोला चढ़ाता है उसकी मनोकामना पूरी होती है। यह मंदिर भक्तों की आस्था का प्रमुख केंद्र है। यहां हम बात कर रहे हैं श्री हरिद्रा गणेशधाम सिरपुर की। पं. बांके बिहारी शास्त्री ने बताया कि मंदिर में भगवान गणेश के साथ मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम अपने दरबार के साथ विराजित हैं। 15 साल पहले मंदिर की स्थापना की गई थी। जयपुर से लाल पत्थर की मूर्ति लाकर क्षेत्र के लोगों ने ही स्थापना की थी। मूर्ति की प्रतिष्ठा मुहूर्त निकाला गया था तब हरिद्रा नाम भी रखा गया।
सिद्धमहायज्ञ का आयोजन, गुफा में बैठे गणपति
अंकुर शर्मा ने बताया कि यूं तो सालभर श्रद्धालु मंदिर में दर्शन के लिए आते हैं, लेकिन गणेश चतुर्थी पर महत्व बढ़ जाता है। मूर्ति लाल पत्थर से बनी हुई है। हाल ही में मंदिर का जीर्णोद्धार किया गया है। 10 दिन के लिए मंदिर का विशेष शृंगार किया गया है। गणेश प्रतिमा के आसपास गुफा बनाई गई है, जिससे ऐसा लगता है कि मानो गजानन गुफा में विराजित हैं। 5 से 9 सितंबर तक मंदिर में सिद्ध महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। यज्ञ में भक्तों को शामिल होने की व्यवस्था भी मंदिर प्रबंधन ने की है।
विनायक गणेश उत्सव समिति
स्कीम नंबर 71 में विनायक गणेश उत्सव समिति द्वारा 3 वर्षों से गणेश स्थापना की जा रही है। इस बार मिट्टी के गजानन स्थापित किए गए हैं जो कि पगड़ी बांधे हुए हैं। राकेश कुमावत, नितेश ठाकुर और अतुल तिवारी ने बताया कि दस दिन सांस्कृतिक और धार्मिक आयोजन किए जाते हैं। अब आनंद मेला, भजन संध्या और बच्चों की फेंसी ड्रेस प्रतियोगिता आयोजित की गई है।
Published on:
05 Sept 2022 01:14 am
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
