
वैष्णव भक्त बने गोदा-रंगनाथ विवाह के साक्षी
इंदौर. श्री लक्ष्मी वेंकटेश देवस्थान छत्रीपुरा में शुक्रवार को गोदा-रंगनाथ विवाहोत्सव मनाया गया। बड़ी संख्या में वैष्णव भक्त बराती बनकर पहुंचे। इस दौरान मंदिर का आकर्षक शृंगार किया गया।
पंकज तोतला ने बताया, भक्त भगवती गोदाम्बाजी के श्रीविग्रह को गोद में लेकर सत्संग मंडप में पहुंचे, जहां प्रभु रंगनाथ घोड़े पर सवार होकर होकर गोदाम्बाजी को ब्याहने निकले। सजे-धजे बरातियों ने बाना निकाला। बाजों और ढोलक की धुन पर सखिया गरबा, मटकी, रजवाड़ी पर जमकर नाचे। युवाओं ने बरात का स्वागत व आतिशबाजी की। भक्तों का एक समूह वेंकटरमण गोविंदा श्रीनिवासा गोविंदा का जयघोष कर रहा था।
भजनों पर झूमे श्रद्धालु
बरात उत्सव मंडप पहुंची, जहां वधू पक्ष यजमान संपतकुमार मानधन्या परिवार ने वर पक्ष के कल्याणमल मंत्री परिवार का इत्र, गुलाबजल व पुष्पों से स्वागत किया। तोरण लगाकर रंगनाथ प्रभु ने विवाह मंडप में प्रवेश किया। भजन गायक द्वारकादास मंत्री के गाजे-बाजे से पधारो रंगनाथ..., बहारों फूल बरसाओ मेरे रंगनाथ आए हैं..., रंगजी बना की गोदा बनी रे दुल्हनिया..., आओ मेरी सखियों मुझे मेहंदी लगा दो... जैसे भजनों पर श्रद्धालु झूमे। देवस्थान के पुजारी ललित, मनोहर व दीपक शास्त्री द्वारा विवाह की रस्में पूरी कराई गईं। नागोरिया पीठाधीश्वर स्वामी विष्णुप्रपन्नाचार्य के मंगल शासन में महोत्सव संपन्न हुआ। इस मौके पर अयोध्या से स्वामीजी विद्या भास्कर विशेष रूप से पधारे थे।
151 कलश खीरान का लगा भोग
विवाह पश्चात गोदाम्बा द्वारा प्रभु रंगनाथ को संकल्प अनुसार 151 खीरान से भरे कलशों का भोग अर्पित किया गया, जिस पर सुहाग के कुमकुम की डिबिया भी रखी गई थी। भक्तों को विवाह का रक्षासूत्र बांधा गया। भक्तों द्वारा कन्यादान अर्पित किया गया। इस दौरान रवींद्र धूत, पंकज तोतला, लच्छू लड्ढा, भरत तोतला, अंकित पाठक, रंगेश तिवारी, ऋषि शर्मा, सचिन जोशी, बाबू जोशी भी मौजूद थे।
Published on:
12 Jan 2019 04:16 am
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
