25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रामनवमी: जानिए श्रीराम जन्मोत्सव पर शहर में होने वाले विशेष कार्यक्रमों की जानकारी

श्रीराम चरितमानस का अखंड पाठ होगा साथ ही हवन-कीर्तन, महाआरती और प्रसाद वितरण के कार्यक्रम भी होंगे

2 min read
Google source verification
ramji

इंदौर. मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम का जन्मोत्सव रामनवमी पर शहर में कई आयोजन होंगे। राठौर क्षत्रिय समाज पंचायत वीर दुर्गादास मार्ग, बियाबानी पर रामनवमी समाजबंधुओं की उपस्थिति में मनाएगी। अध्यक्ष संजय राठौर ने बताया, महाआरती के पश्चात प्रसाद वितरण होगा।

सार्वजनिक श्री साईंनाथ मंदिर समिति, नंदानगर ने दो दिवसीय आयोजन रखे हैं। समिति के अजय मित्तल ने बताया, शनिवार दोपहर 1.30 बजे श्रीराम चरितमानस का अखंड पाठ होगा व शाम 7 बजे महाआरती होगी। रात्रि 9 बजे से नंदानगर रामायण संघ के लक्ष्मण जाधव भजन प्रस्तुति देंगे। रविवार को रामायण पाठ का समापन हवन आरती के साथ होगा।

चार दिवसीय हनुमान जयंती महोत्सव
मल्हारगंज मेनरोड टोरी कॉर्नर स्थित प्राचीन श्री वीर हनुमान मंदिर में चार दिवसीय हनुमान जयंती महोत्सव मनाया जाएगा। श्री वीर भक्त हनुमान मंडल के पं. वैभव वैद्य व गुरु काशीनाथ वैद्य ने बताया, 30 मार्च को शाम 7 बजे से अखंड रामायण पाठ, 31 मार्च को प्रात: 5 बजे से रुद्राभिषेक व 6 बजे से हनुमान जन्मोत्सव मनाया जाएगा।

शाम 7 बजे महाआरती के बाद प्रसाद वितरण होगा। 3 अप्रैल को प्रात: 99 बजे हनुमान चालीसा पाठ, हवन, आरती, पूजन व 4 अप्रैल को अशोक वाटिका दर्शन, छप्पन भोग, महाआरती का आयोजन होगा।

महावीर जयंती पर होगा समाजजन का सम्मान

इंदौर. महावीर जयंती पर अभा पुलक जनचेतना मंच व राष्ट्रीय जैन महिला जागृति मंच के तत्वाधान में शनिवार को रात्रि 7 बजे नृसिंह वाटिका परिसर एरोड्रम रोड पर एक शाम महावीर के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस मौके पर समाजजनों का सम्मान भी किया जाएगा।

मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप बडज़ात्या व मीना झांझरी ने बताया मंच परिवार की दस शाखाओं द्वारा भगवान महावीर स्वामी पर आधारित भजनों व सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी जाएगी। कार्यक्रम संयोजक कमल रावका ने इंद्रकुमार सेठी, पवन चौधरी, प्रजेश जैन, नवीन जैन गाजियाबाद का सम्मान होगा।

भजन स्पर्धा
दिगंबर जैन सोशल ग्रुप शिखर के अध्यक्ष वितुल प्रीति अजमेरा ने बताया, महावीर जयंती की पूर्व संध्या पुर एक शाम महावीर के नाम का आयोजन महावीर कीर्ति स्तंभ रीगल तिराहा पर 27 मार्च को होगा।

विद्यार्थियों का सम्मान
दिगंबर जैन महासमिति द्वारा महावीर जयंती पर श्रीजी के अभिषेक के पश्चात खालसा कन्या विद्यालय नार्थ राजमोहल्ला पर नि:शुल्क वात्सल्य भोज का आयोजन होगा। संस्था अध्यक्ष जैनश झांझरी व महामंत्री विपिन गंगवाल ने यह जानकारी दी।