24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शुभांगी पहले भी कर चुकी हैं शिल्पा को रीप्लेस, बनी थीं ‘कोयल’

टेलीविजन के सबसे ज्यादा फेमस सीरियल 'भाभी जी घर पर हैं' की अंगूरी भाभी अब बदले हुए अंदाज में दर्शकों के सामने आने वाली हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Narendra Hazare

Apr 16, 2016

angoori bhabhi2

angoori bhabhi2

(टीवी एक्ट्रेस शुभांगी अत्रे।)

इंदौर।
टेलीविजन के सबसे ज्यादा फेमस सीरियल 'भाभी जी घर पर हैं' की अंगूरी भाभी अब बदले हुए अंदाज में दर्शकों के सामने आने वाली हैं। जी हां अब इंदौर की शुभांगी अत्रे भाभी जी बनकर दर्शकों को गुदगुदाएंगी। शिल्पा शिंदे ने विवादों के चलते इस सीरियल को छोड़ने का मन बनाया था। जिसकी वजह से निर्माता ने यह अहम कदम उठाया है। हालांकि ऐसा पहली बार नहीं हो रहा है कि शिल्पा को शुभांगी ने रिप्लेस किया हो। इसके पहले भी शुभांगी 'चिड़िया घर' में शिल्पा के बाद कोयल का किरदार निभा चुकी हैं।


शिल्पा शिंदे का पिछले कई दिनों से निर्माताओं के साथ विवाद चल रहा था। इन विवादों के चलते उऩ्होंने सीरियल छोड़ने का मन बनाया और सेट पर शूटिंग में आना बंद कर दिया। जिसके चलते निर्माताओं ने इंदौर की शुभांगी को यह मौका दिया। बता दें कि शुभांगी ने पहले भी शिल्पा को रिप्लेस कर 'चिड़िया घर' में कोयर की भूमिका अदा की थी। इस किरदार से भी उन्होंने खूब वाहवाही लूटी थी। कॉमेडी सीरियल 'भाभी जी घर पर हैं' की अंगूरी भाभी के रूप में उन्हें फिर से एक मौका मिला है अपने अभिनय का लोहा मनवाने का। चूकि अंगूरी भाभी का किरदार इतना ज्यादा लोकप्रिय और प्रसिद्ध है इसलिए शुभांगी पर भरोसा करना निर्माताओं का बड़ा फैसला था। अब देखना होगा कि अंगूरी भाभी के रूप में शुभांगी दर्शकों का कितना दिल जीत पाती हैं।

ये भी पढ़ें

image