टेलीविजन के सबसे ज्यादा फेमस सीरियल 'भाभी जी घर पर हैं' की अंगूरी भाभी अब बदले हुए अंदाज में दर्शकों के सामने आने वाली हैं। जी हां अब इंदौर की शुभांगी अत्रे भाभी जी बनकर दर्शकों को गुदगुदाएंगी। शिल्पा शिंदे ने विवादों के चलते इस सीरियल को छोड़ने का मन बनाया था। जिसकी वजह से निर्माता ने यह अहम कदम उठाया है। हालांकि ऐसा पहली बार नहीं हो रहा है कि शिल्पा को शुभांगी ने रिप्लेस किया हो। इसके पहले भी शुभांगी 'चिड़िया घर' में शिल्पा के बाद कोयल का किरदार निभा चुकी हैं।