26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मालवा मिल-एमआर-10 चौराहे पर लगेंगे सिग्नल

ट्रैफिक सुधार की कवायद : नगर निगम ने शुरू की तैयारी, सर्विस रोड का ट्रैफिक रुकने से बॉम्बे हॉस्पिटल चौराहे के सिग्नल में होगा बदलाव

less than 1 minute read
Google source verification

इंदौर

image

Reena Sharma

Apr 14, 2019

indore

मालवा मिल-एमआर-10 चौराहे पर लगेंगे सिग्नल

इंदौर. सयाजी के बाद अब मालवा मिल चौराहा और एमआर-10 पर मेरियट होटल के सामने चौराहे पर ट्रैफिक सिग्नल लगाए जाएंगे। ट्रैफिक पुलिस के प्रस्ताव पर नगर निगम ने तैयारी शुरू कर दी।

पुलिस व नगर निगम ने पिछले दिनों बॉम्बे हॉस्पिटल चौराहे पर सिग्नल लगाए थे, लेकिन कई बार इन्हें बंद करना पड़ रहा है। दरअसल रिंग रोड के पास सर्विस रोड से आते वाहन सिग्नल के कारण चौराहे पर रुकने से हॉस्पिटल आने वाली एंबुलेंस और सर्विस रोड से गुजरते वाहन निकलने में परेशानी होती है। दबाव के दौरान सिग्नल को काफी देर के लिए बंद भी किया जा रहा है। हॉस्पिटल प्रबंधन द्वारा परेशानी बताने पर ट्रैफिक डीएसपी उमाकांत चौधरी व निगम इंजीनियर पीसी जैन ने मौके पर पहुंचकर स्थिति देखी। चौधरी के मुताबिक, सर्विस रोड के वाहनों की परेशानी को देखते हुए सिग्नल में कुछ बदलाव किए जाना हैं। एक टीम इसका परीक्षण कर रही है।

डीएसपी के मुताबिक, नगर निगम मालवा मिल चौराहा व एमआर-10 के एक चौराहे पर सिग्नल लगाने को तैयार हो गया है। मालवा मिल पर वाहनों का काफी दबाव रहता है। चौराहे पर पांच लेन मिलने से परेशानी आती है। शाम को कई बार जाम लगता है। शुक्रवार को भी जाम की स्थिति बनी थी। निगम जल्द सर्वे करने के बाद यहां सिग्नल लगा देगा। एमआर-10 पर मेरियट होटल के सामने चौराहे पर वाहन राइट में मुडऩे से एक्सीडेंट की स्थिति बन जाती है। इस कारण वहां भी सिग्नल लगाने पर सहमति बनी है।

कई और चौराहों पर भी जरूरत

शहर के कई अन्य चौराहे भी ट्रैफिक जाम की समस्या से जूझ रहे हैं। कहीं पर वैकल्पिक सडक़ नहीं होने से ट्रैफिक उलझता है तो कहीं ओवरब्रिज निर्माण या अन्य निर्माण कार्य की वजह से वाहन चालक परेशान हो रहे हैं। रिंग रोड के चौराहों पर यही हाल है।