22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

2028 के सिंहस्थ की तैयारी, इंदौर-उज्जैन के बीच बनेगा सिक्स लेन

988 करोड़ में बनेगा 48 किमी लंबा इंदौर-उज्जैन सिक्स लेनइंदौर के अरविंदो कॉलेज गेट से उज्जैन के हरिफाटक चौराहे तक बनेगा सिक्स लेन, इसमें सर्विस रोड, दो बड़े पुल और उज्जैन शहर के फ्लायओवर भी बनाए जाऐंगे

less than 1 minute read
Google source verification
Indore-Ujjain highway

Indore-Ujjain highway

इंदौर, 2028 के सिंहस्थ आयोजन एवं इंदौर-उज्जैन हाइवे पर बढ़ते ट्रैफिक दबाव को देखते हुए हाइवे को सिक्स लेन किया जाएगा। इसके लिए लोक निर्माण विभाग ने कार्य योजना का प्रस्तुतीकरण मंत्री राकेश सिंह के समक्ष किया है। मंत्री सिंह ने इंदौर-उज्जैन हाइवे को सिक्स लेन करने के संबंध में समस्त तैयारी पूर्ण करने के निर्देश दिए है। वित्तीय स्वीकृति के पश्चात कार्य योजना स्वीकृति के लिए कैबिनेट में रखी जाएगी। बैठक में प्रमुख सचिव डीपी आहूजा, सड़क विकास निगम के प्रबंध संचालक अविनाश लवानिया और संबंधित अधिकारी उपिस्थत थे। प्रस्तावित कार्य योजना अंतर्गत स्टेट हाईवे- 59 को सिक्स लेन बनाया जाएगा। यह इंदौर के अरविंदो मेडिकल कॉलेज गेट से उज्जैन के हरिफाटक चौराहे तक रहेगा। कुल 48 किमी लंबा हाइवे में सर्विस रोड, दो बड़े पुल के साथ उज्जैन शहर के फ्लायओवर भी बनाए जाऐंगे। प्रारंभिक आकलन के अनुसार इस कार्य में 988 करोड रूपए की लागत आएगी। बैठक में यह भी बताया गया कि वित्तीय स्वीकृति के बाद कार्य योजना स्वीकृति के लिए कैबिनेट में रखी जाएगी।