
बड़ी खबर : सिमी से जुड़े गुर्गे ने चुराई रेलवे की चार लाख की ओएचई केबल
इंदौर. सप्ताहभर पहले महू आरपीएफ ने महू-खंडवा रेल खंड के अतर-अजंती स्टेशन के बीच चोरी हुए ४ लाख रुपए कीमत के ओएचई (बिजली के तार) चोरी की गुत्थी सुलझा ली है। इस चोरी में शामिल सभी आरोपित खंडवा के रहने वाले हैं। इन आरोपियों में एक आरोपी सिमी से भी जुड़ा हुआ है। वारदात के दौरान आरोपियों ने जिस पिकअप वाहन का उपयोग किया था उसका चालक मोहम्मद राकिब लंबे समय से सिमी से जुड़ा हुआ है और आपराधिक रिकॉर्ड भी है।
18-19 दिसंबर की रात हुई चोरी
उल्लेखनीय है कि 18 व 19 दिसंबर की रात हुई महू-खंडवा सेक्शन के अंतर व अजंती के बीच 4 लाख रुपए कीमत की 1000 किलो कॉपर केबल चोरी हो गई थी। महू आरपीएफ ने वारदात को सुलझाते हुए दो चोरों को खंडवा से गिरफ्तार किया था। चोर के नाम करीम खाजू, रुस्तम उर्फ नग्गु है। इनके अलावा तीन व्यापारी जिन्होंने चोरी का माल खरीदा है उनको भी गिरफ्तार किया है। सभी व्यापारी खंडवा के हैं। पूरी कार्रवाई महू आरपीएफ ने की। इस मामले में अभी 4 आरोपी फिलहाल फरार हैं।
वारदात में उपयोग की गई पिकअप भी जब्त
आरपीएफ की जांच टीम ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी नग्गू उर्फ रुस्तम पिता शौकत खान खंडवा को पकड़ा। पूछताछ के नग्गू के अपराध कबूल करते हुए बताया कि 19 दिसंबर की रात अपने साथी मोहसिन, डेंजर, मोहम्मद राकिब, रईस व करीम के साथ मिलकर ओएचई वायर की चोरी को अंजाम दिया था। इस माल को सोएब पिता सईद निवासी खंडवा को बेच दिया गया था। आरोपी सोएब के पकड़ाने पर उसने बताया कि माल 2 खरीदार मोहम्मद शकील एवं मोहम्मद नोमान को बेचा था। इसके बाद दोनों खरीददार से करीब 830 किलो माल जब्त कर लिया गया है। ओएचई को चुराने में प्रयोग की गई पिकअप को जब्त किया गया। इसके बाद आरोपी करीम पिता खाजू निवासी खंडवा को हिरासत में लिया गया। नग्गू ने इस वारदात में अन्य आरोपी मोहसिन, डेंजर, मोहम्मद रईस और मोहम्मद राकिब के साथ चोरी को अंजाम देना कबूला। मामले में यह चोरों आरोपी फरार हैं।
Published on:
27 Dec 2019 05:00 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
