
गीत लांच करने शुक्रवार को इंदौर आईं सोफी
इंदौर। फेमस सिंगर सोफी चौधरी ने अपना बिजनेस सीक्रेट का खुलासा किया है. शुक्रवार को इंदौर आईं सोफी ने यह भी बताया कि वे पुराने गीतों के अंशों से भरा नया गीत क्यों गाती हैं. सोफी यहां अपने नए गीत के लांचिंग करने आईं थीं. उन्होंने कहा कि अब लोग गीतों को सुनते नहीं बल्कि देखते हैं. गीतों के वीडियो भी उतने ही देखते हैं जितना उन्हें इंस्टाग्राम पर नजर आता है। यदि यहां लोगों को गीत पसंद आए तो ही उसे पूरा सुनते हैं। उन्होंने कहा कि अब फिल्मों में गीतों का महत्व बहुत कम हो गया है। ऐसे गीत ज्यादा लोकप्रिय हो रहे हैं जिनका फिल्मों से कोई संबंध नहीं है।
गायिका और अभिनेत्री सोफी चौधरी अपने नए गीत गोरी है को लांच करने इंदौर आई थीं। उन्होंने इस गीत गोरी है के बारे में बताया कि इसमें मैंने अपना बना के मुझे छोड़ न जाना वाली लाइन नहीं रखी. सोफी के मुताबिक आज के दौर में यह लाइन बेमानी सी लगती है। उनको लगता है कि आज शायद ही कोई लड़की यह लाइन गाए।
सोफी चौधरी ने कहा कि अब फिल्मों में एक-दो ही होते हैं. इनमें भी लिप सिंक जैसे गीत बहुत कम हो गए हैं। अब गीत 30 सेकंड से ज्यादा याद ही नहीं रहते। अधिकांश लोगों को अंतरा ही पता नहीं होता। पुराने गीतों की भावना, उनकी महक लोगों को अभी भी बहुत भाती है. यही कारण है कि मैं पुराने गीता को नए अंदाज में लोगों तक पहुंचा रही हूं। पुरानी फिल्मों के मधुर गीतों के अंश लेकर नए गीत और वीडियो बनाने का मेरा काम मुझे अच्छा लगता है।
उन्होंने कहा कि आज के दौर में सोशल मीडिया से कलाकार की पहुंच बहुत व्यापक हो गई है हालांकि इसकी जिंदगी भी कम हो गई है। कलाकार और गीत जितनी जल्दी प्रसिद्ध होते हैं उतनी ही जल्दी भुला भी दिए जाते हैं।
Published on:
26 Aug 2022 07:03 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
