अरिजीत ने शंघाई मूवी का जो भेजी थी दुआ वो जाके आंसमा, बॉस मूवी का हर किसी को नहीं मिलता यहां प्यार जिंदगी में, हेट स्टोरी-2 का आज फिर तुम पे प्यार आया है और फटा पोस्टर निकला हीरो मूवी का मैं रंग शरबतों का तू मीठे घाट का पानी गीत सुनाकर ऑडियंस को थिरकने के लिए प्रेरिता कर दिया। इसके बाद क्रिएशन थ्री डी मूवी का मोहब्बत बसरा देना तू सावन आया है, वो लम्हे मूवी का क्या मुझे प्यार है, यंगिस्तान मूवी की ब्यूटीफुल ट्रेक सुनो न संगमरमर, रंग दे बसंती मूवी का रूबरू रोशनी और मर्डर-2 का दिल संभल जा जरा सॉन्ग को आवाज दी।