22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आठ घंटे में ओंकारेश्वर से उज्जैन दौड़ते हुए पहुंची सीताराम डाक कावड़ यात्रा

100 से ज्यादा कावडि़ए और 200 श्रद्धालुओं का काफि ला रहा साथ

2 min read
Google source verification

इंदौर

image

Hussain Ali

Jul 30, 2019

indore

आठ घंटे में ओंकारेश्वर से उज्जैन दौड़ते हुए पहुंची सीताराम डाक कावड़ यात्रा

इंदौर. पथरीला रास्ता हो या सड़क का ट्रैफिक भरा मार्ग, बारिश के बीच आस्था का अनोखा समागम सीताराम डाक कावड़ में देखा गया। ओंकारेश्वर से उज्जैन तक करीब 150 किमी का सफ र दौड़ कर मात्र 8 घंटे में तय कर मां नर्मदा के जल को बाबा महाकाल पर चढ़ाया।

must read : रिश्तेदार महिला से अंतरंग संबंध का बना लिया वीडियो, चंगुल से भागी तो कर दी ऐसी हरकत

सोमवार को यह अनोखा नजारा शहर के पूर्वी क्षेत्र स्थित अरण्य धाम संत आश्रम से निकलने वाली सीताराम डाक कावड़ मेे दिखा। कावडि़ए रविवार शाम अरण्यधाम आश्रम से वाहनों के काफि ले के साथ ही रवाना हो गए। बुधवार को सभी श्रद्धालु महंत रामजी बाबा के सानिध्य में 6 कार एवं अन्य वाहनों के जत्थे के रूप में ओंकारेश्वर पहुंचे। सोमवार सुबह ओंकारेश्वर में बाबा ममलेश्वर का सैकड़ों श्रद्धालुओं ने पूजन अभिषेक पश्चात नर्मदा जल कावड़ में लेकर यात्रा प्रारंभ की। हर आधा किमी पर कावड़ लेने कावडि़ए तैयार रहते थे। 8 घंटे कब बीत गए पता ही नहीं चला। भक्त मंडल के केएल मीणा, जगदीश पालीवाल ने बताया राजस्थान के टोंक आश्रम के 40 श्रद्धालुओं का जत्था शामिल हुआ। दोपहर में कावड़ यात्रा इंदौर पहुंची और अरण्यधाम संत आश्रम में परिक्रमा कर उज्जैन रवाना हुई।

must read : Weather Forecast : पश्चिमी मध्यप्रदेश में रेड अलर्ट, तगड़ा बन रहा है सिस्टम, लेकिन...

केदारनाथ दर्शन व कावड़ यात्रा में शामिल हुए भक्त

सावन के दूसरे सोमवार पर कमला नेहरू कॉलोनी स्थित खड़े गणपति मंदिर से श्रीराम सेवा समिति के तत्वावधान में केदारनाथ दर्शन यात्रा व मातृ शक्ति द्वारा कावड़ के जल से महाराणा प्रताप नगर के सिद्धेश्वर महादेव मंदिर का जलाभिषेक किया गया। इस अभिसिक्त जल की प्रत्येक बूंद को वॉटर हार्वेस्टिंग सिस्टम के जरिए जमीन में उतारकर संचित भी किया और जल संरक्षण संदेश दिया। समिति संयोजक व नगर निगम स्वास्थ्य समिति के प्रभारी संतोष सिंह गौर ने बताया, केदारनाथ दर्शन यात्रा में भगवान केदारनाथ के विग्रह को सुसज्जित रथ में विराजित कर भक्तों ने पूरे रास्ते खींचा। कमला नेहरू नगर से प्रारंभ यह रथ व कावड़ यात्रा ब्रह्मबाग, मरीमाता चौराहा से महाराणा प्रताप नगर पहुंची, जहां सिद्धेश्वर महादेव मंदिर में जलाभिषेक किया। महू विधायक उषा ठाकुर, पूर्व विधायक सत्यनारायण सत्तन, सुदर्शन गुप्ता, पूर्व महापौर डॉ. उमाशशि शर्मा, बाबूसिंह रघुवंशी, पार्षद दीपक जैन टीनू भी यात्रा में शामिल हुए।