20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

MP में य​हां बनेगा स्मार्ट मीटर का मास्टर कंट्रोल रूम, 47 शहरों की होगी निगरानी

हर मीटर की पल-पल की दिखेगी जानकारी, कंपनी प्रबंधन ने दी मंजूरी, इंदौर, महू, खरगोन, उज्जैन, रतलाम, देवास के अलावा मालवा और निमाड़ के अन्य शहरों की इंदौर से की जाएगी निगरानी।

2 min read
Google source verification
smart_metermaster_control_room.jpg

इंदौर। लाखों स्मार्ट मीटरों की पल पल की जानकारी प्राप्त करने के लिए मप्र पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के इंदाैर स्थित पोलोग्राउंड मुख्यालय में जल्द ही स्मार्ट मीटर का मास्टर कंट्रोल रूम तैयार किया जाएगा। यहां मीटर टेस्टिंग बिल्डिंग की तीसरी मंजिल पर यह कंट्रोल रूम बनाया जाएगा, जिसकी मंजूरी कंपनी प्रबंधन द्वारा दी जा चुकी है।

बताया जाता है कि वर्तमान में स्मार्ट मीटर वाले छह शहरों इंदौर, महू, खरगोन, उज्जैन, रतलाम, देवास के अलावा आगामी समय में मालवा और निमाड़ के अन्य 41 शहरों के स्मार्ट मीटर की इस मास्टर कंट्रोल रूम से सीधी निगरानी की जा सकेगी। जिससे लाखों स्मार्ट मीटरों की पल-पल की जानकारी यहां प्राप्त हाे सकेगी। वहीं उपभोक्ताओं के मोबाइल पर भी कुछ चुनिंदा जानकारी लाइन रहेगी।

दरअसल अगस्त के आखिर में मप्र पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने स्मार्ट मीटर के दूसरे चरण की घोषणा की थी। चार सौ करोड़, स्मार्ट मीटर के इस दूसरे चरण में खर्च किए जाएंगे। इससे 42 शहरों व कस्बों में 3.80 लाख स्मार्ट मीटर लगाए जा रहें हैं।

जबकि दूसरे चरण में इंदौर शहर में 1.20 लाख स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे। इंदौर के अलावा अन्य 41 शहरों व कस्बों में भी ज्यादा लाइनलाॅस वाले स्थानों पर अत्याधुनिक स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे। वहीं अक्टूबर से मीटर स्थापना का कार्य प्रारंभ हो जाएगा।

54 फीडरों पर लगेंगे स्मार्ट मीटर - मध्य प्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के अनुसार इंदौर शहर में 54 फीडरों पर दूसरे चरण में स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे। उपभोक्ताओं जाे इन फीडरों से संबंद्ध की उनकी संख्या 1.20 लाख है। स्मार्ट मीटर इंदौर जिले के सांवेर कस्बे के ज्यादा लाॅस वाले फीडर के उपभोक्ताओं के यहां भी लगाए जाएंगे। इसी तरह कांटाफोड़, अंजड़, बड़वानी, खेतिया, पलसूद, पानसेमल, राजपुर, सेंधवा, शाहपुर, धार, आलीराजपुर, जोबट, झाबुआ, थांदला, राणापुर, खंडवा, मूंदी, नया हरसूद, गोंगावां, बालसमूद, कसरावद, आगर, बड़ौद, बड़गांव में स्मार्ट मीटर लगेंगे।

हर पहली तारीख को मिल जाएगी रीडिंग - इसी तरह मनासा, . शुजालपुर, नीमच. उन्हेल,मंदसौर, शाजापुर, सुआसरा, आलोट, जावरा, गुलाना, मोहन बड़ोदिया, अवंतिपुर बड़ौदिया, पोलायकलांनागदा, माकड़ोन में भी स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे। हर माह 1 तारीख को रेडियो फिक्वैंसी या जीपीएस तकनीक वाले मीटरों से रीडिंग स्मार्ट मीटर कंट्रोल सेंटर को मिल जाएगी। इससे रीडिंग, बिलिंग को लेकर विवाद या सुधार में लगने वाला समय भी बचेगा।