
Metro train
इंदौर। शहर में मेट्रो का कार्य तेजी से चल रहा है। मेट्रो संचालित करने के लिए भारी मात्रा में बिजली भी लगेगी। इसको लेकर बिजली कंपनी ने तैयारी कर रखी है। कंपनी ने मेट्रो के लिए अब तक एक बड़ा कनेक्शन और 13 छोटे कनेक्शन दिए हैं। सरकार अगले छह माह में इंदौर में मेट्रो चलाने के प्रयास में है। इसके तहत कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है। पिलर के कार्य लगभग पूरे हो गए हैं और अब पटरियों व स्टेशनों के कार्य तेजी से चल रहे हैं। मेट्रो के लिए 100 किलोवाट का एक बड़ा कनेक्शन गांधीनगर क्षेत्र में दिया है, वहीं 14 छोटे कनेक्शन भी 30 किलोवॉट के भौरासला व गांधीनगर के बीच स्टेशन निर्माण व अन्य कार्यों के लिए दिए गए
5 लाख रुपए प्रतिदिन
शुरुआती दौर में इंदौर शहर में मेट्रो के 5 से 6 किमी रूट तक चलाने में दैनिक लगभग पांच लाख और डेढ़ करोड़ रुपए मासिक बिजली खर्च का अनुमान है। मेट्रो ट्रेन 25 हजार वॉट से चलेगी। स्टेशनों व मेट्रो के अंदर लाइटिंग डिस्प्ले व साउंड, ऑटोमेटेड डोर के लिए भी बिजली की प्रतिदिन खपत होना है। इसलिए ट्रैक्शन, ट्रेन के अंदर व स्टेशनों आदि पर भारी बिजली खर्च का अनुमान है।
मेट्रो ट्रेन की समिति की बैठक में बिजली कंपनी के प्रतिनिधि भी शामिल होते हैं। मेट्रो संचालन समिति की हरसंभव मदद की जा रही है। ट्रेन के लिए भी अतिउच्च दाब स्तर की बिजली समय पर प्रदान की जाएगी।
अमित तोमर, एमडी, मप्र पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी इंदौर
Published on:
13 Mar 2023 05:35 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
