
विंटर सॉफ्टबॉल में इंदौर को रजत पदक
इंदौर। मुंबई में आयोजित विंटर सॉफ्टबॉल लीग चैंपियनशिप में इंदौरी ब्लास्टर्स की पुरुषों की टीम ने रजत पदक हासिल किया। हंसराज मोरारजी विद्यालय अंधेरी में 16 से 18 फरवरी तक आयोजित विंटर लीग चैंपियनशिप में देश के चुनिंदा खिलाडिय़ों की 8 टीमों की स्पर्धा आयोजित की गई। स्पर्धा में इंदौरी ब्लास्टर्स ने पुणे जायंट्स को 3-1 से, मुंबई रेंजर्स को 4-0, दिल्ली राइडर्स को 1-0 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया था। सेमीफाइनल में छत्तीसगढ़ पैंथर्स को 3-0 से मात देकर फाइनल मे प्रवेश किया। फाइनल में विदर्भा टाइगर्स और इंदौरी ब्लास्टर्स संघर्षपूर्ण मुकाबला हुआ, लेकिन विदर्भा टाइगर्स ने 4-2 से जीत हासिल की, जिससे इंदौर को रजत पदक से संतोष करना पड़ा। स्पर्धा में केतन, प्रज्ज्वल, रवि एवं सागर का प्रदर्शन सराहनीय रहा। केतन को स्पर्धा में सर्वश्रष्ठ कैचर के अवॉर्ड से सम्मानित किया।
बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप
46वीं सीनियर, 33वीं मास्टर बॉडी बिल्डिंग व पहली मेंस व वुमन्स फीजीक चैंपियनशिप 23 फरवरी को रतलाम में आयोजित की जा रही है। मप्र बॉडी बिल्डिर्स एसो. के सचिव अतिन तिवारी ने बताया कि इस चैंपियनशिप के आधार पर इंदौर में 20 से 22 मार्च 2020 तक आयोजित होने वाली 13वीं राष्ट्रीय बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिता में खेलने के लिए प्रदेश के खिलाडिय़ों का चयन होगा।
Published on:
22 Feb 2020 12:24 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
