21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सॉफ्टवेयर इंजीनियर पत्नी को बेटी हुई, पति दहेज में मांगने लगा ऑडी कार

केस दर्ज, दोनों मुंबई में है सॉफ्टवेयर इंजीनियर  

2 min read
Google source verification
Software engineer wife

इंदौर. शादी के बाद से ही युवती को दहेज के लिए ससुराल पक्ष प्रताडि़त करता था। बेटी को जन्म देने के बाद दहेज में ऑडी कार की मांग कर दी। बेटी को लेकर मायकेवाल जब ससुराल पहुंचे तो उन पर हमला भी कर दिया।
चंदननगर पुलिस ने हिमांशी की शिकायत पर उसके पति निखिल राठौर, ससुर भरत व सास आशा निवासी स्कीम न. 71 के खिलाफ दहेज प्रताडऩा व मारपीट का केस दर्ज किया है। हिमांशी का अप्रैल 2016 में निखिल से हुआ था। हिमांशी 12वीं कक्षा में जिले में टॉप कर चुकी है और गोल्ड मेडलिस्ट रही है। हिमांशी व उसके पति सॉफ्टवेयर इंजीनियर है और दोनों बड़ी कंपनी में मुंबई में साथ में नौकरी करते थे। हिमांशी के मुताबिक, शादी के बाद से ही उसे ससुराल पक्ष प्रताडि़त कर रहा था। उसके ससुर रिटायर्ड सेल्स टैक्स अफसर है। 7 महीने पहले ससुराल वालों ने गर्भवती होने पर गोद भराई कर उसे मायके राजेंद्रनगर भेज दिया था। करीब तीन महीने पहले बेटी का जन्म हुआ, जिसके बाद से ससुराल वालों ने और प्रताडि़त करना शुरू कर दिया। आरोप है, ऑडी कार की मांग करते हुए कहा कि कार की व्यवस्था नहीं हुई तो बेटे की दूसरी शादी कर देंगे। युवती के पिता की पान की दुकान है, उनकी आर्थिक स्थिति इतनी अच्छी नहीं है कि वे ऑडी कार दे सके। समझाने के बाद भी तीन महीने से न तो पति और न ही ससुराल का कोई व्यक्ति मिलने अथवा बच्ची को देखने ही आया। आरोप है, रविवार को मायकेवाले बेटी को लेकर उसके ससुराल गए तो वहां उन पर हमला कर दिया। मासूम बच्ची को भी नाखून लगे हैं। इसके बाद उन्होंने पुलिस में रिपोर्ट की है। पुलिस केस दर्ज कर आगे जांच कर रही है।

हिमांशी का अप्रैल 2016 में निखिल से हुआ था।

हिमांशी 12वीं कक्षा में जिले में टॉपर और गोल्ड मेडलिस्ट रही है।