26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

solar city : 25 हजार घरों की छतों पर लगेंगे सोलर पैनल, MP में बनेगा पहला सोलर पार्क

solar city : सोलर सिटी बनाने के लिए 25 हजार घरों में पहले चरण में सोलर पैनल लगाने का लक्ष्य रखा गया था। इसके साथ साल भर में बड़े पैमाने में शहर भर में सोलर सिस्टम लगाए जाएंगे......

2 min read
Google source verification
solar city

solar city

solar city : अब आप भी सौर ऊर्जा जनरेशन करने में मदद करना चाहते हैं तो ये आपके लिए अच्छी खबर है। जी हां अब आपका शहर जल्द ही सोलर सिटी (solar city) बनने की ओर कदम बढ़ा चुका है। शहर में जल्द ही सोलर पार्क भी तैयार करने की योजना बनाई जा रही है। सौर ऊर्जा उत्पादन करने के लिए शहर के लोग निवेश भी कर सकेंगे। सौर ऊर्जा का विक्रय किया जाएगा और इससे मिलने वाली राशि मुनाफे के तौर पर निवेशकों को अदा की जाएगी।

देश के कई शहरों में बड़े सोलर पार्क हैं। इंदौर में भी उसी तर्ज पर सोलर पार्क स्थापित कर सौर ऊर्जा बिजली कंपनी और बड़ी टाउनशिप में बेचने की भी योजना है। इसका ब्लू प्रिंट तैयार किया जा रहा है। इसकी आधिकारिक पुष्टि हुई है। स्मार्ट सिटी और नगर निगम ऐसी योजना पर काम कर रहे हैं।

योजना के तहत जिन लोगों के पास सोलर पैनल लगाने की जगह नहीं है या वे ऊंची इमारतों में रहते हैं, लेकिन सौर ऊर्जा जनरेशन करने में आर्थिक मदद करना चाहते हैं। वे सोलर पार्क में निवेश कर सकेंगे। निगम शहर में बड़े स्थान पर सोलर प्लांट लगाएगा और नागरिक इस प्लांट में पैसा लगाकर सोलर ऊर्जा का उत्पादन कर सकेंगे।

सोलर ऊर्जा स्वच्छ और नवीकरणीय ऊर्जा स्रोत है। इससे प्रदूषण कम होगा और पर्यावरण को बचाने में मदद मिलेगी। सोलर ऊर्जा का उपयोग कर नागरिक अपने बिजली बिल की राशि कम कर सकते हैं। सोलर ऊर्जा का उत्पादन कर निगम भी अतिरिक्त राजस्व अर्जित कर सकता है। जानकारी के मुताबिक, इंदौर मप्र का पहला शहर होगा जो इस तरह की योजना लागू करेगा। यह योजना सफल होने पर प्रदेश के अन्य शहरों में भी इसे लागू किया जा सकता है। सोलर पार्क तैयार करने की योजना तैयार करने संबंधी शुरुआत स्मार्ट सिटी ने की है। निवेश करने के लिए कितनी राशि आवश्यक होगी, उससे कितनी राशि मिलेगी, कितनी ऊर्जा का उत्पादन और विक्रय होगा, इसका ब्लू प्रिंट तैयार किया जा रहा है।

इंदौर को सोलर सिटी बनाने के लिए 25 हजार घरों में पहले चरण में सोलर पैनल लगाने का लक्ष्य रखा गया था। इसके साथ साल भर में बड़े पैमाने में शहर भर में सोलर सिस्टम लगाए जाएंगे। सोलर पार्क से बनने वाली बिजली को बेचने के लिए बिजली कंपनी, आसपास की टाउनशिप, बड़े रहवासी संघ, हाइराईज बिल्डिंग को चिन्हित किया जाएगा। बिजली खरीदने के बदले सोलर पार्क को राशि देनी होगी। इससे आम निवेशक को भी फायदा होगा।

राजस्थान में है बड़ा सोलर पार्क

राजस्थान के भड़ला का सोलर पार्क 14000 एकड़ यानी करीब 50 हजार वर्ग किमी में फैला है। यहां 18 बड़ी कंपनियों के 36 सोलर प्लांट लगे हैं। पार्क में करीब 9900 करोड़ का निवेश है। प्लांट्स से सालाना 33 हजार 165 लाख यूनिट बिजली बनाने का दावा किया गया था।