20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Ganesh Chaturthi : कहीं ऊंट गाड़ी तो कहीं बैलगाड़ी पर बैठकर पहुंचे गजानन

10 दिनी पर्व के आगाज पर सोमवार को चारों ओर गणपति बप्पा मोरया के नारे गंूजे

3 min read
Google source verification

इंदौर

image

Reena Sharma

Sep 03, 2019

Ganesh Chaturthi : कहीं ऊंट गाड़ी तो कहीं बैलगाड़ी पर बैठकर पहुंचे गजानन

Ganesh Chaturthi : कहीं ऊंट गाड़ी तो कहीं बैलगाड़ी पर बैठकर पहुंचे गजानन,Ganesh Chaturthi : कहीं ऊंट गाड़ी तो कहीं बैलगाड़ी पर बैठकर पहुंचे गजानन,Ganesh Chaturthi : कहीं ऊंट गाड़ी तो कहीं बैलगाड़ी पर बैठकर पहुंचे गजानन

इंदौर. प्रथम पूज्य, रिद्धि-सिद्धि के दाता भगवान गणेश का स्वागत शहरवासियों ने बड़े उत्साह से किया। 10 दिनी पर्व के आगाज पर सोमवार को चारों ओर गणपति बप्पा मोरया के नारे गंूजे। ढोल ढमाके और बैंड पर नाचते-झूमते भक्तों ने विध्नहर्ता की अगवानी की। 150 से अधिक सार्वजिनक गणेश उत्सव समितियां अलग-अलग स्वरूप में भगवान गजानन को जुलूस और रैलियों से पंडाल तक ले गईं।?खजराना स्थित सिद्धिविनायक गणेश मंदिर में विशेष शृंगार किया गया।

अरविंद बागड़ी ने बताया सुबह 10 बजे मंत्री बाला बच्चन, सज्जन सिंह वर्मा, तुलसी सिलावट, जीतू पटवारी और कलेक्टर लोकेश जाटव, प्रशासक आशीष सिंह ने पूजन कर सवा लाख मोदक का भोग अर्पित किया।होलकरकालीन परंपरा के अनुसार सुबह जूनी इंदौर स्थित शनि मंदिर से भगवान गणेश को पालकी में विराजितकर राजबाड़ा लाया गया। 15वीं बटालियन में भी खातीपुरा से पुलिस बैंड, घुड़सवार और लावलश्कर के साथ भगवान गणेश की स्थापना की गई। बड़ा गणपति पर भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। पंडित धनेश्वर दाधीच ने बताया, भगवान का आकर्षक शृंगार किया गया और मंदिर को फूलों से सजाया गया।

टूटे आशियानों के बीच गणेशोत्सव का उत्साह हुआ गायब

विभिन्न आयोजनों के चलते हर साल सुर्खियां बटोरने वाले जयरामपुर के सिद्धि विनायक मित्र मंडल के गणेश पंडाल में इस बार कोई उत्साह नहीं दिख रहा है। यहां चार दिन पहले चले बुलडोजर और उसके बाद हो रही खुदाई ने आयोजन को फीका कर दिया है। 31 सालों से आयोजन हो रहा है। आयोजकों को उम्मीद थी कि निगम अनंत चतुर्दशी के बाद तोडफ़ोड़ करेगा, जिसके चलते चार माह पहले ही गणेशोत्सव की तैयारियां शुरू कर दी थीं। तीन माह पहले महाराष्ट्र में मूर्ति बुक कर दी गई। अब आयोजकों ने निर्णय लिया है कि साथियों के दर्द को देखते हुए कोई विशेष आयोजन नहीं किया जाएगा। केवल आरती ही होगी। रहवासी पवन असरानी ने बताया कि तोडफ़ोड़ होने से इस बार उत्साह नहीं है। कॉलोनी के रहवासी छोटी-छोटी चीजों के लिए परेशान हो रहे हैं, ऐसे में हम इस बार केवल परंपरा का निर्वाह कर रहे हैं।

बाजारों में रौनक, दाम के दम पर श्रद्धा भारी

गणेश चतुर्थी को लेकर सोमवार को इंदौर शहर के बाजारों में रौनक रही। महंगाई पर आस्था भारी दिखी। सुबह से ही लोग भगवान गणेश की प्रतिमा के साथ घरों की सजावट के सामान, पूजा सामग्री, मिठाई, प्रसाद व गिफ्ट की खरीदारी करते नजर आए। मिठाइयों की दुकानों पर ग्राहकों की लंबी कतार व सजावटी समान खरीदने के लिए ग्राहकों का तांता रहा। इंदौर मिठाई नमकीन एसोसिएशन के अध्यक्ष विकाश जैन के मुताबिक इस बार ग्राहक अलग-अलग प्रकार के मोदक अधिक पसंद कर रहे हैं। ऑनलाइन शॉपिंग साइट पर भी ग्राहकों ने ऑफर्स का जमकर फायदा उठाया।