22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सस्ता हुआ खाने वाला तेल, सोया रिफाइंड तेल 1245 रुपए बिका, यहां देखें पूरी रेट लिस्ट

सरसों तेल एक्सपेलर की कीमत एक रुपये की गिरावट के साथ 1303-1304 रुपये....

2 min read
Google source verification
oil.jpg

Soya refined oil

इंदौर। लेवाली कमजोर रहने से सरसों का भाव मंडी में घटकर 5800 रुपए क्विंटल रहा। सरसों तेल एक्सपेलर की कीमत एक रुपये की गिरावट के साथ 1303-1304 रुपये, जबकि कचीनी घानी की कीमत एक रुपये की गिरावट के साथ 1313-1314 रुपए प्रति 10 किग्रा रह गई है। कांडला में कच्चे पाम तेल का भाव 5 रुपये की गिरावट के साथ 854 रुपये प्रति 10 किलोग्राम पर आ गया। सरसों की खली का भाव पिछले दिन से 2500 से 2505 रुपये के बीच स्थिर बना हुआ है।

राजस्थान में सरसों की आवक 65,000 बोरी, मध्य प्रदेश में 25,000 बोरी, उत्तर प्रदेश में 15,000 बोरा, हरियाणा और पंजाब में 30,000 बोरा, गुजरात में 5,000 बोरा और अन्य बाजारों में 35,000 बोरा होने की उम्मीद है। देश में आने वाले बैगों की कुल संख्या 1.75 लाख से अधिक होने की उम्मीद थी, प्रत्येक बैग का वजन 80 किलोग्राम था। मलेशियाई पाम तेल वायदा 3 प्रतिशत से अधिक गिरकर दो सप्ताह से अधिक के निचले स्तर पर आ गया, शुरुआती कारोबार के दौरान 158 रिंगिट या 3.84 प्रतिशत गिरकर 3,960 रिंगिट्र (प़ति टन पर आ गया, जो 23 दिसंबर के बाद सबसे निचला स्तर है।

लूज तेल (प्रति दस किलो) : इंदौर मूंगफली तेल 1620 से 1640, मुंबई मूंगफली तेल 1620, इंदौर सोयाबीन रिफाइंड 1240 से 1245, इंदौर सोयाबीन साल्वेंट 1245 से 1250, मुंबई सोया रिफाइंड 1225 से 1230, मुंबई पाम तेल 940, इंदौर पाम 985, राजकोट तेलिया 2540, गुजरात लूज 1575, कपास्या तेल इंदौर 1140 रुपए।

तिलहन : सरसों 5800, रायड़ा 5700 से 5800, सोयाबीन 4800 से 5610 रुपए क्विंटल। सोयाबीन डीओसी स्पॉट 42500 से 43000 रुपए टन।

प्लांटों के सोयाबीन भाव : बैतूल 5700, प्रेस्टीज 5650, लक्ष्मी 5650, खंडवा 5625, रुचि 5600, धानुका 5690, एमएस नीमच 5700, प्रकाश 5650, एमएस पचोर 5635 व सिवनी 5600 रुपए।

कपास्या खली ( 60 किलो भरती) बिना टेक्स भाव - इंदौर 2100, देवास 2100, उज्जैन 2100, खंडवा 2075, बुरहानपुर 2075, अकोला 3000 रुपए।

इंदौर किसानी मंडी भाव

सोयाबीन 2500 से 5610

सरसों 5425 से 5890

गेहूं लोकवन 2381 से 3001

मक्का 2128 से 2177

काबुली चना 2985 से13195

चना देशी 4280 से 6005

मसूर 5400 से 5455

बटला 4100 से 4195

मूंग 5225 से 7645

तुवर 4005 से 6555

मिर्ची 4250 से28290

कुल आवक 3989 बोरीे