18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मुस्लिम लड़की ने तोड़ी समाज की बंदिशें, घोड़े पर बैठकर पहुंची दूल्हे को लेने

मुस्लिम समाज में शादी और अन्य समारोह के लिए कई बंदिशें हैं ...

2 min read
Google source verification
indore

इंदौर. मुस्लिम समाज में शादी और अन्य समारोह के लिए कई बंदिशें हैं लेकिन एक मुस्लिम लड़की ने अपनी शादी में सभी बंदिशों को तोड़कर जो काम किया उसकी सभी जगह तारीफ हो रही है।

महू में मंगलवार शाम को अलग ही नजारा देखने को मिला। जब रिमझिम बारिश के बीच एक मुस्लिम लड़की का शाही बाना (शादी की रस्म) निकला। मुस्लिम समुदाय में ऐसे नजारे देखने को नहीं मिलते, वो भी लड़कियों के मामले में तो कतई नहीं। इस तरह के लाव-लश्कर के साथ पहली बार निकला बाना लोगों के आकषज़्ण का केंद्र रहा। इसमें जहां लड़की खुद घोड़ी पर सवार होकर निकाह के उत्साह में नजर आई। रिश्तेदारों ने की फूलों से सजी विंटेंज कारों की सवारी...

महू के रहने वाले गुड्डू मो. शफी बेटी की नेहा निखत का शाही बाना (शादी की रस्म) निकला गया। इसमें निखत खुद घोड़ी पर सवार थी। वहीं रिश्तेदारों ने फूलों से सजी विंटेंज कारों की सवारी की। कुछ रिश्तेदार ऊंट और हाथी की सवारी भी करते नजर आए। आदिवासी नृत्य की टोली और ढोल-ताशों का प्रदशज़्न भी देखने का मिला।

- दुल्हन के बड़े भाई परवेज खान ने बताया कि एक साल पहले बहन नेहा की सगाई उज्जैन निवासी साजिद से हुई थी। साजिद कंस्ट्रक्शन का काम करते हैं। गुरुवार को बरात उज्जैन से महू आएगी। इसके पहले हमने मंगलवार को धूमधाम से नेहा का बाना निकाला। इसमें समाज सहित हमारे अन्य दोस्त और पारिवारिक मित्र शामिल हुए।

- परवेज ने बताया कि मेरा कोई छोटा भाई नहीं है। नेहा को हमने बहुत ही लाड़ प्यार से पाला है। मेरी ये दिली इच्छा थी कि उसकी शादी खूब धूमधाम से हो। इसलिए मैंने उसका बाना निकालने का फैसला किया। जब ये बात हमने दूल्हे के परिजनों को बताई तो उन्होंने भी खुशी जाहिर की। मुझे ऐसा लगता है कि बेटियां किसी बात में बेटों से कम नहीं होती हैं। इसलिए उनकी शादी भी वैसी ही हो जैसा बेटों की होती है।