ब्रेक फेल होने से तेज रफ्तार वैन असंतुलित होकर पलट गई। कार में बैठे चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इनमें ड्राइवर का हाथ कट गया। घटना रविवार देर रात बायपास पर हुई। घायलों को उपचार के लिए निजी अस्पताल भेजा है। शिप्रा थाना प्रभारी राममूर्ति छाबनिया ने बताया कि रात करीब 10 बजे इंदौर से मांगलिया की ओर जा रही वैन बायपास टोल नाके के समीप पलटी खा गई। इससे वैन में सवार धर्मेंद्र बैरागी (22), बजरंगदास (40) और अरुण (10) गंभीर रूप से घायल हो गए। चालक बजरंगदास का हाथ कटकर अलग हो गया। अरुण के पैर में गंभीर चोट आई है।