24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पीएम सुरक्षा में बेल्जिम की आधुनिक गन लेकर तैयार रहते है एसपीजी कमाडों, निकलती है एक मिनट में 850 गोलियां

500 मीटर तक अचूक निशाना साधती है गन, पिस्टल व चाकू से भी लैस रहते है एसपीजी लड़ाके

less than 1 minute read
Google source verification
पीएम सुरक्षा में बेल्जिम की आधुनिक गन लेकर तैयार रहते है एसपीजी कमाडों, निकलती है एक मिनट में 850 गोलियां

पीएम सुरक्षा में बेल्जिम की आधुनिक गन लेकर तैयार रहते है एसपीजी कमाडों, निकलती है एक मिनट में 850 गोलियां

इंदौर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को इंदौर आए तो उनकी सुरक्षा में एसपीजी के कमांडो तैनात हो गए। पुलिस अफसरों के आगे एसपीजी टीम रही। एसपीजी के स्पेशल कमांडो बेल्जिम की बनी स्पेशल मशीनगन से लैस थे, खतरा सामने देख कमांडों दीवार की तरह अड़ जाते है, दुश्मन पर टूट पड़ते है। इनकी मशीनगन एक मिनट में 850 गोलियां दागने की झमता रखती है।
प्रवासी भारतीय सम्मेलन के दौरान जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में थे तो उस दौरान आइजी, डीआइजी सहित अन्य अफसरों की टीम उनके आसपास थी। स्थानीय पुलिस के अफसर भी तैनात रहे। एसपीजी के ट्रेंड सिपाही बाहर मुस्तैदी से तैनात रहे। पुलिस से ज्यादा इनकी सख्ती थी। कमांडों बुलैैट प्रूफ जैकेट के साथ ही स्पेशल मशीनगन के साथ तैनात रहे। कमांडो मशीन गन के साथ पिस्टल,चाकू से लैस थे। अफसरों के मुताबिक, पीएम की सुरक्षा के लिए तैनात कमांडो क्वीक एक्शन लेते है। उनकेे हाथ में बनी बेल्जिम की मशीनगन व पिस्टल है। मशीनगन 500 मीटर तक सटीक निशाना लगाती है, गन की वजन भी कम है, 30 राउंड की मैग्जीन है। गन का इस्तेमाल नहीं होने की स्थिति में पिस्टल व चाकू का इस्तेमाल कर अटैकर को मारने में कमांडो सक्षम है। जब तक मोदी आयोजन में रहे उस दौरान कमांडों पूरी मुस्तैदी के साथ तैनात रहे।
गौरतलब है कि इंदौर आने के पहले से ही एसपीजी ने सारी व्यवस्थाएं अपने हाथ में ले ली थी। हाई अलर्ट होने से भी ज्यादा गंभीरता रखी जा रही थी। बीसीसी में तीन बार सुरक्षा जांच होनेे के बाद ही लोगों को अंदर प्रवेश दिया गया। सभी सामान की भी जांच हुई।