इंदौर. आध्यात्मिक गुरु श्रीश्री रविशंकर (Sri Sri Ravi Shankar) शनिवार को इंदौर आ गए। वे यहां तीन दिन रहेंगे। वह सुबह फ्लाइट से जबलपुर से आए। सुबह 11.30 बजे लाभमंडपम और इसके बाद डेली कॉलेज के कार्यक्रम में शामिल हुए। शाम 4.30 बजे पितृ पर्वत पर 50 हजार लोगों के एक साथ हनुमान चालीसा के पाठ में भी शामिल हुए। यहीं पर सत्संग कार्यक्रम भी हुआ। इसके बाद श्रीश्री रविशंकर (Sri Sri Ravi Shankar) उज्जैन महाकाल के दर्शन के लिए रवाना हो गए।