
मशहूर शायर राहत इंदौरी की याद में रूहानी शायरी का आयोजन, कवि कुमार विश्वास होंगे शामिल
इंदौर/ देश के मशहूर शायर और गीतकार डॉ. राहत इंदौरी की याद में मंजुल पब्लिशिंग हाउस अपने इंस्टाग्राम पेज पर रविवार शाम 4 बजे से एक विशेष कार्यक्रम 'एक शाम राहत के नाम' आयोजित करने जा रहे हैं। कार्यक्रम में हिंदी के अग्रणी कवि तथा सामाजिक-राजनैतिक कार्यकर्ता डॉ. कुमार विश्वास और कवयित्री वृंदा वैद भी शामिल होंगे। बता दें कि 11 अगस्त को राहत इंदौरी का इंदौर में निधन हो गया था। इसी के चलते उनकी याद में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।
4 सत्रों में होगा कार्यक्रम
कार्यक्रम कुल चार सत्रों में आयोजित किया जाएगा। इसमें पहला सत्र जिसे 'राहत की रूहानी शायरी ' नाम दिया गया है, शाम चार बजे शुरू होगा। इसमें कवयित्री वृंदा वैद, राहत साहब की रूहानी शेर-शायरी पर अशआर पढ़ेंगी। इसके बाद दूसरा सत्र 'इश्क़-मोहब्बत और राहत' कार्यक्रम होगा, जिसमें लेखिका, ब्लॉगर और स्टोरी टेलर केना श्री उसी अंदाज़ में बात करेंगी, जेसे राहत साहब इश्क को बयां किया करते थे। तीसरा सत्र 'शायर की आवाज़ और देश की ज़बान' विषय पर आधारित होगा। इसके सूत्रधार शिवम शर्मा होंगे। कार्यक्रम के चौथे और अंतिम सत्र का शीर्षक होगा 'राहत और विश्वास', जिसमें डॉ. कुमार विश्वास, केना श्री से चर्चा करेंगे और राहत साहब से जुड़ी खास बातों को दर्शकों के साथ बांटेगे।
राहत से गहरा नाता
आपको बता दें कि, सियासत और मोहब्बत पर एक अलग और खास अंदाज़ में शायरी करने वाले डॉ. राहत इंदौरी का मंजुल पब्लिशिंग हाउस से गहरा नाता रहा है। मंजुल ने उनकी दो किताबें 'नाराज़' और 'एक क़दम और सही' प्रकाशित की हैं, जो लोगों के बीच खास पसंद की गई।
Published on:
16 Aug 2020 08:30 am
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
