23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अगर आप भी हैं इस रेगुलेर फ्लाइट के यात्री तो यह खबर आपको निराश कर सकती है…पढ़ें पूरा मामला

दरअसल इंदौर को राजस्थान और कर्नाटक से जोडऩे वाली एयरलाइंस कंपनी स्टार एयर ने अपनी उड़ानों का संचालन कम करने का निर्णय लिया है।

less than 1 minute read
Google source verification
flight.jpg

इंदौर। अगर आप भी इंदौर से राजस्थान और कर्नाटक के लिए फ्लाइट से लगातार आवाजाही करते हैं, तो यह खबर आपको निराश कर सकती है। दरअसल इंदौर को राजस्थान और कर्नाटक से जोडऩे वाली एयरलाइंस कंपनी स्टार एयर ने अपनी उड़ानों का संचालन कम करने का निर्णय लिया है। अब कंपनी इंदौर के देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से सप्ताह में चार के बजाय दो दिन ही उड़ान का संचालन करेगी।

ये भी पढ़ें:5 साल की बेटी ने खोला दरवाजा, तो पता चला फांसी पर झूल रही थी पत्नी

ये भी पढ़ें:MP CM बोले... MP पहला ऐसा प्रदेश जहां, 'बिटिया पर बुरी नजर डालने वालों को दी गई फांसी'

जानकारी के अनुसार, उड़ान कंपनी इंदौर से बेलागावी कर्नाटक और किशनगढ़ के लिए उड़ानों का संचालन कर रही है। दोनों उड़ानों को काफी बेहतर रिस्पांस मिल रहा था। दरअसल, गोवा जाने वाले यात्री बेलागावी और जयपुर जाने वाले यात्री किशनगढ़ के लिए उड़ान भरते थे। केंद्र सरकार की उड़ान योजना के तहत इनका संचालन होने से यात्रियों को किराए में सब्सिडी भी मिलती थी। इस कारण लंबे समय से कंपनी उड़ान का संचालन कर रही थी। कंपनी इसका संचालन मंगलवार गुरुवार, शनिवार और रविवार को करती थी। अब इसका संचालन मंगलवार और रविवार को ही किया जाएगा। कंपनी की फ्लाइट दोपहर 2.25 बजे बेलगाम से इंदौर आकर 2.55 बजे किशनगढ़ जाती है। वहीं शाम 5.30 बजे किशनगढ़ से वापस इंदौर आकर 6 बजे बेलागावी के रवाना होती है।