
Statement of Mhow MLA BJP former minister Usha Thakur
Usha Thakur - एमपी की एक पूर्व मंत्री ने कहा है कि बीजेपी को वोट नहीं देनेवाले लोग अगले जनम में जानवर बनेंगे। एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि अपनी डायरी में लिख लेना, जो लोकतंत्र बेचेगा, वो यही बननेवाले हैं, पक्का, लिख लेना…ऐसे लोग ऊंट-भेड़-बकरी-कुत्ते बनेंगे। बीजेपी की वरिष्ठ नेता विधायक उषा ठाकुर ने महू के पास एक कार्यक्रम में ये बातें कहीं। उन्होंने यह भी कहा कि भगवान से मेरी सीधी बात है। बीजेपी की वरिष्ठ नेत्री उषा ठाकुर के इस बयान का कांग्रेस ने तीखा विरोध किया है। उनके इस बयान पर सोशल मीडिया पर भी खूब आलोचना की जा रही है।
महू के पास हासलपुर गांव में एक कार्यक्रम में विधायक उषा ठाकुर ने ये बयान दिया। उन्होंने पैसे, शराब और गिफ्ट के बदले वोट देने वालों को लोकतंत्र के लिए खतरा बताया। पूर्व मंत्री और विधायक ठाकुर ने कहा कि लोकतंत्र को बेचने वाले ऐसे लोग अगले जनम में ऊंट, भेड़, बकरी, कुत्ते और बिल्ली बनेंगे।
महू तहसील के ग्राम हासलपुर में विधायक उषा ठाकुर ने कहा कि बीजेपी को वोट नहीं देनेवाले लोग जानवर बनेंगे, अगले जनम में ऊँट-भेड़-बकरी-कुत्ते बनेंगे। विधायक ने कहा- भगवान से मेरी सीधी बातचीत है। बताया जा रहा है कि बुधवार को आयोजित भूमि पूजन के कार्यक्रम के दौरान उन्होंने ये बातें कहीं।
अपनी डायरी में लिख लेना जो लोकतंत्र बेचेगा वो यही बननेवाले हैं पक्का लिख लेना…हम सामाजिकता समरसता की बात करते हैं, कोई दलित नहीं… कोई पिछड़ा अगड़ा नहीं है…हमारे यहां जाति जन्म से तय नहीं हुई… वोट तो बीजेपी को ही देना, जिसने नहीं दिया, जिसने बेईमानी करी…वो सब अपनी डायरी में लिख लेना अगले जनम में ऊँट-भेड़-बकरी-कुत्ते बनेंगे…
महू से भाजपा विधायक की उषा ठाकुर का वोट बेचने को लेकर दिए गए इस बयान का वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में वह कहती नजर आ रहीं हैं कि - जिन लोगों ने रुपए, साड़ी, दारू देकर वोट बेचे हैं, वो अगले जनम में भेड़, बकरी, ऊंट, कुत्ते और बिल्ली बनने वाले हैं। इन्होंने लोकतंत्र को बेचा है।
विधायक उषा ठाकुर ने कहा- लोकतंत्र की रक्षा जरूरी है। बीजेपी की सरकार लाड़ली बहना और किसान सम्मान निधि जैसी योजनाओं से हजारों रुपए दे रही है। ऐसे में 1500 या 5000 रुपए में वोट बेचना शर्मनाक है।
Updated on:
19 Apr 2025 01:06 pm
Published on:
19 Apr 2025 11:59 am
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
