पुराना ओंकारेश्वर स्टेशन होगा खत्म,पर्यटकों के लिहाज से तमाम सुविधाएं रहेंगीं
इंदौर. सनावद स्टेशन का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। यहां स्टेशन बिल्डिंग बन गई है। जहां पुरानी रेलवे कॉलोनी है, उसे तोड़कर नई बनाई जा रही है। यहां पहले मीटरगेज लाइन के दो प्लेटफॉर्म और एक थ्रू लेन थी। अब यहां पर ब्रॉडगेज के तीन प्लेटफॉर्म बनाए जा रहे हैं। स्टेबलिंग लाइन अलग से होगी। कुल चार लेन का स्टेशन होगा। यहां पूरा स्टेशन करीब 1 मीटर ऊंचाई पर बनाया जा रहा है। बाहर कार और बाइक पार्किंग के लिए भी स्पेस दिया है। इसके साथ यहां पर एक एफओबी भी बनाया जा रहा है।
ऐसे पूरा होगा काम...
रेलवे अफसरों से मिली जानकारी के अनुसार खण्डवा से निमाडख़ेड़ी तक करीब 55 किमी ब्रॉडगेज लाइन का काम पूरा हो चुका है। छह माह में सनावद तक ब्रॉडगेज लाइन पूरी हो जाएगी। वर्तमान में सनावद स्टेशन का काम भी 60 फीसदी हो चुका है। मार्च 2020 तक सनावद-खण्डवा के बीच डेमू ट्रेन संचालन शुरू होने की संभावना है।
मथेला होते हुए खण्डवा जाएगी गाडिय़ां
जनवरी 2016 में सनावद-खण्डवा रेल खण्ड को मीटरगेज से ब्रॉडगेज में तब्दील करने के लिए बंद किया था। मीटरगेज ट्रैक सनावद से निमाडख़ेड़ी, कोटलाखेड़ी, अतर और अंजति होते हुए खण्डवा स्टेशन से मिलती थी लेकिन रतलाम मंडल के कंस्ट्रक्शन विभाग ने इस सनावद-खण्डवा रेलखण्ड पर एक बायपास बनाया है। इसे खण्डवा-भोपाल रेल खण्ड के पहले स्टेशन मथेला से खण्डवा की ओर अजंति स्टेशन से करीब पांच किमी आगे खण्डवा की ओर जोड़ा है। यहां से मीटरगेज लाइन को निमाडख़ेड़ी तक ब्रॉडगेज किया है।
वर्तमान में खण्डवा से मथेला होते हुए निमाडख़ेड़ी तक रेल लाइन तैयार है। यहां सीआरएस भी हो चुका है। आगामी छह माह में निमाडख़ेड़ी से सनावद के बीच करीब ११ किमी और अजंति बायपास से खण्डवा स्टेशन के बीच करीब चार किमी की मीटरगेज लाइन को ब्रॉडगेज लाइन में तब्दील किया जाएगा, जिसका काम जारी है।
गुड्स ट्रेन का होगा संचालन
डीआरएम आरएन सुनकर ने बताया कि मथेला से निमाडख़ेड़ी तक सीआरएम निरीक्षण हो चुका है, जिसकी रिपोर्ट भी आ गई है। आगामी 15 दिनों में यहां मालगाडिय़ों का संचालन शुरू हो जाएगा। यहां निमाडख़ेड़ी से सेल्दा-डालची स्थित थर्मल पावर प्लांट तक कोयले से भरी मालगाडिय़ों का संचालन किया जाएगा।
रेल खण्ड 1 सितंबर से कर देंगे बंद
1 सितंबर से सनावद-ओंकारेश्वर रोड स्टेशन रेल खण्ड बंद कर दिया जाएगा। इसके साथ नए स्टेशन का काम शुरू होगा। इस स्टेशन को तेजी से पूरा किया जाएगा। यहां पर सभी तरह की सुविधाएं यात्रियों को मुहैया कराई जाएगी।
आरएन सुनकर, डीआरएम रतलाम मंडल