17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गुमटियां जेसीबी से हटाई तो दुकानदारों ने किया जमकर विरोध तो कार्रवाई को बीच में छोड़कर लौटी टीम

-कार्रवाई पर रक्षा संपदा विभाग के एसडीओ से जमकर बहस की, तो वे कार्रवाई छोड़कर रवाना हुए

2 min read
Google source verification

इंदौर

image

Naim khan

Feb 09, 2021

mhow

mhow



डाॅ. आंबेडकरनगर महू. गल्र्स स्कूल के पास चाटचैटी पर गुमटी व ठेले पर कारोबार करने वालों पर मंगलवार रक्षा संपदा विभाग ने कार्रवाई की। यहां पुलिस व रक्षा संपदा विभाग की टीम की मौजूदगी में जेसीबी से कुछ गुमटियां पलटा दी गई। जिस पर दुकान लगाने वालों का गुस्सा फूटा। और विभाग के अधिकारी से जमकर बहस की। कहा की हैदाबादी बस्ती के पास कार्रवाई के दौरान तीन दिन की मोहलत दे दी और यहां गरीबों को नुकसान कर रहे हो। साथ ही कहा बंगले की जमीनों पर जिन्होंने पक्की दुकानें बना ली हैं, उन पर कार्रवाई क्यों नहीं की जा रही व उन पर मेहरबानी क्यों देखा रहे हो। विरोध के चलते टीम कार्रवाई बंद कर वापस रवाना हो गई।
यहां जेसीबी की मदद से करीब चार गुमटियां पलटा दी थी। जिस पर रहवासियों ने विरोध शुरू कर दिया। कार्रवाई के दौरान यहां दुकानदारों के साथ उनके परिवारजन भी जमा हो गए। जिन्होंने रक्षा संपदा विभाग के एसडीओ अजय ढिबाणे को घेरकर जमकर बहस की। कहा गया कि कार्रवाई करना था कि पहले नोटिस देना था और नोटिस दिए बिना गुमटियों को तोड़कर गरीबों का नुकसान क्यों किया। साथ ही कहा पास में रक्षा संपदा की जमीन पर हाल ही में पक्का निर्माण कर बैकरी शुरू की जा रही है, उस पर कार्रवाई क्यों नहीं की व अन्य दुकानें जो रक्षा संपदा की जमीन पर बनी हैं, उन पर कार्रवाई से बचा जा रहा है। जिस पर अजय ढिबाणे ने कहा उनके न्यायालय में प्रकरण चल रहे हैं। साथ ही कहा कि सभी को नोटिस दिए थे। उधर, करीब एक घंटे तक लोगों ने हंगामा किया व एसडीओ से बहस की। जिस पर एसडीओ सहित रक्षा संपदा के कर्मचारी कार्रवाई बंद कर यहां से रवाना हो गए। साथ ही पलटाई गुमटियां लोगों ने फिर खड़ी कर दी।
हैदराबादी बस्ती के पास कार्रवाई के लिए पहुंची टीम, पूर्व विधायक ने की चर्चा
इससे पहले रक्षा संपदा विभाग की टीम कार्रवाई के लिए हैदराबादी बस्ती पर पहुंची। जहां रक्षा संपदा विभाग की जमीन पर तीन चार गुमटियांें को हटाने की कार्रवाई की तो पूर्व विधायक अंतरसिंह दरबार पहुंचे और एसडीओ रक्षा संपदा से चर्चा की कि हम आपके उच्चाधिकारी से चर्चा करेंगे, तब तक चार दिन का समय दिया जाए। जिसे लेकर लिखित में भी आवेदन दिया। इसके टीम यहां मौजूद नर्सरी का शेड हटाने पहुंची तो यहां पार्षद कांता सोढानी ने बहस की व कहा यदि वहां चार दिन का समय दिया तो यहां मोहलत दी जाए। जिस पर लिखित में मोहलत को लेकर पत्र भी दिया गया। तो टीम यहां से बगैर कार्रवाई किए रवाना हो गई।