
अंश, कुश, पहल और सुहानी क्वार्टर फाइनल में
इंदौर । मध्यप्रदेश टेनिस संघ द्वारा इंदौर टेनिस क्लब में आयोजित की जा रही ऑल इंडिया चैंपियनशिप सीरिज सब जूनियर टेनिस टूर्नामेंट में खेले गए प्रीक्वार्टर फाइनल मैच में मध्यप्रदेश के अंश कुमार, कुश भसीन बालक वर्ग में तथा पहल खराडक़र और सुहानी यादव बालिका वर्ग के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर गए हैं। अंश ने प्रदेश के आर्यन हुमाने को, कुश ने प्रदेश को मोहम्मद असीम को, जय शाह ने खुशवीन जेलरी को, राघव अमीन ने अर्णव जैन को, आदित्य अय्यर ने अविरल शर्मा को, केवल कृपेकर ने आदित्य जैन को मनवर्धन रखेचा ने प्रत्युश शिवहरे को, मानस गुप्ता ने रूद्र को हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। इसी तरह बालिका वर्ग में पहल ने कोमल जसवार को, सुहानी यादव ने कंगन नायक को, सराह पठान ने लॉरेन को, इशिता ढोलकिया ने तनवी नखला को, पूर्वी सखैया ने अरिशा सईद को, आलिया खातून ने प्रिया अरोरा को, वैदिका श्रीधर न अफशा अहमद को और वितिक्षा खंडेलवाल ने गार्गी सिंह को हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।
Published on:
09 Oct 2019 10:55 am
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
