इंदौर. शहर की ऐतिहासिक धरोहर गांधी हॉल के जीर्णोद्धार को अभी सालभर नहीं हुआ कि सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े होने लगे हैं। दो दिन पहले गांधी हॉल के दरवाजे तोडक़र कोई अंदर घुस गया। इसके साथ ही स्विच बोर्ड भी गायब कर दिए गए हैं। गांधी हॉल के दरवाजे टूटने की खबर लगते ही नगर निगम ने तत्काल 5 सुरक्षा गार्ड तैनात कर दिए हैं। दरअसल, जीर्णोद्धार के बाद से गांधी हॉल का रखरखाव करना मुश्किल हो रहा है। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत शहर की ऐतिहासिक धरोहर को संवारने का काम निगम कर रहा है। इसके तहत गांधी हॉल के संर