
अंडर गारमेंट्स में छुपा रखा था सुसाइड नोट, चार पन्नों में लिखी थी मौत की कहानी
इंदौर. मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में एक महिला द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली गई, सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने काफी खोजबीन की, लेकिन उनके हाथ आत्महत्या के कारणों का कोई सुराग नहीं लगा, इसके बाद जब शव को पीएम के लिए भेजा गया, तो डॉक्टर को महिला के अंडर गारमेंट्स से एक चार पन्नों का सुसाइड नोट मिला, जिसमें उसने खुदखुशी के कारणों का खुलासा किया, महिला ने सुसाइड नोट इसलिए अंडर गारमेंट्स में रखा था, ताकि वह घरवालों के हाथ नहीं लगे और उसके साथ हुए अत्याचारों का खुलासा हो सके।
जानकारी के अनुसार एक महिला ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली, उसने करीब चार पन्नों का सुसाइड नोट लिखा, जिसमें उसने अपने साथ हो रहे अत्याचार की कहानी अपनी जुबानी लिखी थी, महिला ने ये सुसाइड नोट अपनी ब्रा में छुपा कर रखा था, ताकि किसी को नहीं मिले और पुलिस तक ये मामला पहुंचा जाए, ऐसा ही हुआ, जब पीएम किया जा रहा था, तब डॉक्टरों को सुसाइड नोट मिला, जिसे पुलिस को सौंपा गया, इस नोट में महिला ने कई आश्चर्य जनक खुलासे किए थे।
हर लाइन में लिखी थी दर्द की कहानी
महिला ने चार पेज के सुसाइड नोट की हर लाइन में अपने दर्द की कहानी खुद की जुबानी लिखी थी, उसने अपने पति, सास और ननंद पर प्रताडऩा का आरोप लगाया वहीं ये भी लिखा था कि वे राहुल की पहली पत्नी की बेटी को भी मार देंगे। पुलिस के अनुसार मरने से पहले महिला ने ये नोट एक दिन में नहीं लिखा था, बल्कि शादी के बाद जब-जब उसे प्रताडि़त किया जाता था, वह एक-एक कर अपने द्वारा सहन की जा रही प्रताडऩा को लिखती जा रही थी, लेकिन जब अति हो गई तो उसने इस सुसाइड नोट को ब्रा में छुपाकर सुसाइड कर लिया।
यह भी पढ़ें : इंदौर से भी सस्ती है इन जिलों में सीएनजी, पेट्रोज-डीजल से भी कम आता है खर्चा
पति से बहुत प्यार करती थी
मृतक महिला ने सुसाइड नोट में लिखा कि वह अपने पति राहुल चौहान से बहुत प्यार करती है, लेकिन वह उसकी बात नहीं समझता है, सास व अन्य घरवालों के कहने में आकर मारपीट कर प्रताडि़त करता है, उसने सुसाइड नोट में बताया कि उसकी पहली पत्नी की मौत हो चुकी थी, उसकी एक बेटी भी है जिसे भी मारने की धमकी दी थी। इसी के साथ सास नंनद द्वारा प्रताडि़त करने की कहानी भी लाइन दर लाइन लिखी थी।
Published on:
25 Mar 2022 01:25 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
