
Indore MP Shankar Lalwani's election challenged in High Court
मध्यप्रदेश के एक वरिष्ठ बीजेपी नेता की तबियत बिगड़ गई है। उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है। वरिष्ठ भाजपाई और इंदौर के सांसद शंकर लालवानी का स्वास्थ्य अचानक खराब हो गया। इसके बाद उन्हें अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। इंदौर सांसद शंकर लालवानी की तबियत बिगड़ने की जानकारी मिलते ही अस्पताल में समर्थकों का जमावड़ा लगने लगा है। ज्यादातर लोगों को उनकी तबियत बिगड़ने की जानकारी एक्स हेंडल पर पोस्ट की गई फोटो से मिली।
दरअसल सांसद शंकर लालवानी ने अस्पताल के पैरामेडिकल स्टाफ को भाजपा की सदस्यता दिलवा दी और अपने एक्स एकाउंट पर इनकी तस्वीरें भी पोस्ट कर दीं। इसके बाद कई समर्थक अस्पताल जा पहुंचे जिन्हें बमुश्किल समझाइश देकर वापस लौटाया गया।
अस्पताल में इलाज कराने आए सांसद शंकर लालवानी ने यहां के पैरामेडिकल स्टाफ को बीजेपी की सदस्यता दिलाई। ये तस्वीरें अपने एक्स एकाउंट और इंस्टाग्राम एकाउंट पर भी डालीं। अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर पोस्ट करते हुए सांसद शंकर लालवानी ने लिखा-
आई एम बीजेपी फ्यूचर फोर्स
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदीजी द्वारा लाल किले से किए गए आह्वान के तहत गैर राजनीतिक प्रोफेशनल्स को सदस्य बनाने के लिए ‘आई एम बीजेपी फ्यूचर फोर्स’ अभियान के तहत आज अपनी भूमिका निभाई..
स्वास्थ्य खराब होने के कारण अस्पताल के पैरामेडिक्स स्टाफ को भाजपा की सदस्यता दिलवाकर अपना कर्तव्य निभाया..।
बता दें कि इससे पहले जून माह में भी सांसद शंकर लालवानी की तबियत खराब हो गई थी जिसके बाद उन्हें अस्पताल में एडमिट किया गया था। लोकसभा चुनाव की काउंटिंग के दो दिन पहले सांसद शंकर लालवानी को लू लग गई थी।
Published on:
06 Oct 2024 05:27 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
