
फेस्टिवल व वेडिंग सीजन के लिए सूत्रा एग्जीबिशन आज से
इंदौर. फेस्टिवल व वेडिंग सीजन को देखते हुए लाइफ स्टाइल को नई परिभाषा देने, फैशन पसंद लोगों में लेटेस्ट फैशन की एक नई लहर लाने के लिए दो दिवसीय सूत्रा एग्जीबिशन का आयोजन होटल सयाजी में मंगलवार से किया जा रहा है।
वन स्टॉप शॉपिंग एक्पीरियंस वाले इस एग्जीबिशन में 50 से भी अधिक डिजाइनर्स द्वारा तैयार किए लक्जरी प्रोड्क्ट्स, गोल्ड ज्वेलरी आदि प्रदर्शित किए जाएंगे। यहां आप श्रेष्ठ वेंडर्स से आमने-सामने मिलकर उनसे अपने आइडियाज शेयर कर वेडिंग को बेहतर बना सकते हैं।
यहां होम-स्टैलिस्टिक थीम, फुटवेयर्स, लेटेस्ट आयटम्स, लेटेस्ट डिजाइनर इवनिंग गाउंस, पार्टी ड्रेसेस, डिजाइनर ज्वेलरी आदि आप एक ही छत के नीचे पाएंगे। सूत्रा की स्टाइलिस्ट टीम आपको वर्तमान फैशन ट्रेंड्स के अनुसार कपड़े चुनने में मदद भी करेगी। इस एग्जीबिशन में सभी बी-सिटीज जैसे- लखनऊ, नागपुर, रांची, हैदराबाद, इंदौर, रायपुर, गुवाहाटी, पटना आदि शहरों से 60 से भी अधिक एग्जीबिटर्स मौजूद होंगे।
एग्जीबिशन में ऋषभ कलेक्शन- रायपुर, ख्वाहिश, नटखट कलेक्शन, मोहिनी फैशन, गोटा जयपुर, वी स्टूडियो, मेराकी फैशन, टियारा- जयपुर, ओम कलेक्शन- मुंबई, एसएस स्टूडियो, दिशा- कोलकाता, अडांस बाय रिजवाना- मुंबई, शुभम जरी- जयपुर, एथनिक हैंडलूम- कोलकाता, पर्पल नाइन, साईं क्रिएशन- दिल्ली, निखिल गुप्ता एग्जिबिटर्स शिरकत कर रहे हैं।
Updated on:
09 Oct 2018 02:02 pm
Published on:
09 Oct 2018 01:25 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
