
इटवारिया बाजार और राजमोहल्ला से सब्जी मंडी हटने के बाद खुली रोड
इंदौर. बरसों से इतवारिया बाजार, राजमोहल्ला में सड़क पर लग रही सब्जी मंडी को गुरूवार को नगर निगम ने जिंसी हॉट मैदान में बनाए गए हॉकर्स जोन में शिफ्ट कर दिया। वहीं इसके साथ ही मालवा मिल सब्जी मंडी को शिफ्ट करने के लिए नगर निगम के अधिकारी वैक्लपिक जगह देखने गए थे। अफसरों ने चार जगह देखी, लेकिन कोई जगह तय नहीं कर पाए।
सड़क पर लगने वाली राजकुमार मिल सब्जी मंडी को हटाने के बाद अब नगर निगम ने इतवारिया बाजार, राजमोहल्ला में लगने वाली सब्जी मंडी को भी हटा दिया। इन दोनों ही सब्जीमंडियों में 150 से ज्यादा सब्जी विक्रेता सड़क पर ही सब्जी का व्यापार करते थे। इन्हें स्मार्ट सिटी द्वारा जिंसी हॉट मैदान में बनाए गए हॉकर्स जोन में जगह अलॉट कर दीगई थी, लेकिन उसके बाद में भी ये लोग वहां नहीं जा रहे थे। नगर निगम मार्केट विभाग की टीम ने बुधवार से ही इन्हें वहां शिफ्ट करने के लिए बोलना शुरू कर दिया था। वहीं गुरूवार को सभी सब्जी विक्रेताओं को उन्हें अलॉट किए गए स्टैंड में शिफ्ट कर दिया गया। इसी तरह से अग्रसेन चौराहे पर शराब दुकान के सामने लगने वाली सब्जी की दुकानों को भी नगर निगम मार्केट विभाग ने कारबाजार के पास में बने हॉकर्स जोन में शिफ्ट कर दिया।
मालवा मिल में अटका पेंच
मालवा मिल सब्जी मंडी को भी नगर निगम शिफ्ट करने की तैयारी कर रहा था। लेकिन पूर्व एमआईसी सदस्य चंदू शिंदे ने यहां के व्यापारियों को हटाने के पहले उन्हें वैकल्पिक जगह देने की मांग की थी। जिसके बाद गुरूवार को नगर निगम आयुक्त प्रतिभा पाल, उपायुक्त लोकेंद्रसिंह सोलंकी, लता अग्रवाल, निगम मार्केट एआरओ जितेंद्र पांडे इसके लिए वैकल्पिक जगह देखने पहुंचे थे। पूर्व एमआईसी सदस्य शिंदे के साथ इन्होंने इस दौरान मालवा मिल नंदी ग्राउंड, रूस्तम का बगीचा, राजकुमार मंडी के पीछे की जगह, और एमपीएसआरटीसी की जगह को भी देखा। अफसरों ने दौरा तो कर लिया लेकिन मंडी को शिफ्ट कहां करना है ये तय नहीं कर पाए। दरअसल नंदी ग्राउंड की जगह नेशनल टेक्सटाइल्स कॉर्पोरेशन की है और उसने ये जगह गिरवी रखी हुई है। यहां पहले भी मंडी शिफ्ट करने की कोशिश इसी कारण से सफल नहीं हो पाई थी।
Published on:
23 Dec 2021 09:41 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
