
इंदौर . सोनी टीवी पर प्रसारित हो रहे शो ये उन दिनों की बात है में प्रीति अग्रवाल का किरदार निभा रहीं आयशा कडूस्कर मंगलवार को इंदौर में थीं। मुंबई में पली-बढ़ी आयशा का परिवार इंदौर का ही है। उसके दादा-दादी का घर वैशाली नगर में और नाना-नानी विष्णुपुरी में रहते हैं। आयशा के जन्म से कुछ पहले उसके पापा जॉब के चलते मुंबई में आए और फिर वहंी बस गए। एमए की स्टूडेंट आयशा बचपन से हर साल छुट्टियों में इंदौर आती हैं। पत्रिका से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि जब भी इंदौर आती हूं सराफा और छावनी जरूर जाती हूं। छावनी में मथुरावाला की चाट, मिठाई और सराफा की शिकंजी उन्हें पसंद है।
आयशा ने बताया कि सात बरस की उम्र में उन्होंने सहारा टीवी पर बाल कलाकार के रूप में काम शुरू किया और तब से वो टीवी इंडस्ट्री का हिस्सा हैं। ‘ये उन दिनों की बात है’ के बारे में उनका कहना है कि इसमें ९० के दशक के किशोरों की कहानी है। उस दौर में मोबाइल फोन, फेसबुक आदि नहीं थे। इस किरदार के लिए मैंने अपनी मां से काफी बातें जानी क्योंकि नाइंटीज में पैदा हुई हूं, इसलिए ये अंदाज लगाना मेरे लिए मुश्किल था कि तब के किशोर और युवा कैसे थे।
फिल्मों में भी किया काम
आयशा ने फिल्म अग्निपथ में भी काम किया है और हाल ही रिलीज हुई फिल्म दिल जंगली में भी काम किया है। उनका कहन है कि वो एक्टिंग करना चाहती हैं मीडियम कुछ भी हो। पृथ्वी थिएटर में कुछ प्ले भी किए हैं, लेकिन एक्टिंग का प्रशिक्षण नहीं लिया। बचपन से ही काम रही थी इसलिए सेट पर ही सब सीखा है। वह कहती हैं कि मैं चैलेंजिंग रोल करना चाहती हूं, जिसमें एक्टिंग का स्कोप हो और रोल अलग हट कर हो। सिंगिंग-डांस का शौक रखने वाली आयशा को किताबों में भी दिलचस्पी है।
Published on:
02 May 2018 02:14 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
