23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ध्रुव सोनी सहित कई खिलाडिय़ों ने जीते स्वर्ण पदक

अटल महाकुंभ में ताइक्वांडो स्पर्धा

less than 1 minute read
Google source verification

इंदौर

image

Anil Phanse

Dec 24, 2019

ध्रुव सोनी सहित कई खिलाडिय़ों ने जीते स्वर्ण पदक

ध्रुव सोनी सहित कई खिलाडिय़ों ने जीते स्वर्ण पदक

इंदौर। अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिवस पर आयोजित अटल खेल महाकुंभ के तहत ताइक्वांडो स्पर्धा विद्या विजय बाल मंदिर में आयोजित की जा रही है। स्पर्धा का शुभारंभ वरिष्ठ पार्षद मुन्नालाल यादव, मप्र ताइक्वांडो संघ सचिव वीरेंद्र पवार, आयोजक अंकित यादव, मप्र ताइक्वांडो संघ सहसचिव मिथिलेश केमरे, गोविंद मैथिल, हिमांशु यादव की उपस्थति में किया गया। इस स्पर्धा में मुख्य निर्णायक की भूमिका अमित परिहार, हिमांशु खत्री, आकाश ठाकुर, पीयूष चौरसिया, रश्मि कौशल, अंकित देलवार, अंशु शर्मा, कांची मैथिल निभा रहे है। पहले दिन के मुकाबलों में हियानी लोदवाल, ध्रुव सोनी, विनोद थापा, अभिषेक मालवीय, धु्रव सोनी, विनायक कुशवाह, लाभांश खंडेलवाल, आदर्श सिकरवार, लकी शर्मा, अमन घोरमाडे, आयुष वर्मा, अभिजीत कोशल, लक्ष महाजन, अमना अहमद, गौरव सिकरवार, कार्तिक गोसाईवाल, दिव्या वर्मा, धनंजय परिहार, रुद्र जैन, महाई जैन, हार्दिक मिश्रा, उमेश पंवार, अर्जुन देवडे, आकश सोंदरिया, अतुल सिकरवार, पार्थ वर्मा आदि ने अपने-अपने वजन वर्ग में स्वर्ण पदक जीते। स्पर्धा ने 15 स्कूल के 400 खिलाड़ी भाग ले रहे है।