8 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

Talcum Powder : कबाड़ी से ब्रांडेड कंपनियों के डिब्बे खरीदकर भर देते थे नकली फेस पाउडर

इंदौर में एक ऐसा गिरोह पकड़ाया है, जो कबाडिय़ों ने ब्रांडेड कंपनियों (Branded Companies) के खाली डिब्बे खरीदकर उसमें नकली टेलकम (फेस) पाउडर (Talcum Powder) भर देता था। लालची गिरोह अपने झांसे में फंसाकर व्यापारियों के माध्यम से बेचता था। गिरोह का जाल फैला हुआ है, जो कई क्षेत्रों में काम कर रहा है।

less than 1 minute read
Google source verification
Talcum Powder : कबाड़ी से ब्रांडेड कंपनियों के डिब्बे खरीदकर भर देते थे नकली फेस पाउडर

Talcum Powder : कबाड़ी से ब्रांडेड कंपनियों के डिब्बे खरीदकर भर देते थे नकली फेस पाउडर

Talcum Powder : क्या आप जानते हैं, आप अपने चेहरे की खूबसूरती बढ़ाने के लिए जिस टेलकम पाउडर का उपयोग कर रहे हैं, वह नकली भी हो सकता है। इंदौर में एक ऐसा गिरोह पकड़ाया है, जो कबाडिय़ों ने ब्रांडेड कंपनियों के खाली डिब्बे खरीदकर उसमें नकली टेलकम (फेस) पाउडर भर देता था। लालची गिरोह अपने झांसे में फंसाकर व्यापारियों के माध्यम से बेचता था। गिरोह का जाल फैला हुआ है, जो कई क्षेत्रों में काम कर रहा है। यह नकली फेस पाउडर आपके लिए खतरनाक हो सकता है। इसमें खतरनाक केमिकल हो सकता हैं, जो आपके चेहरे के स्वास्थ्य के लिए हानिकारक भी हो सकते हैं। इसलिए टेलकम पाउडर खरीदते वक्त ध्यान रखें, कहीं कोई नकली पाउडर ना खरीद लिया हो। ब्रांडेड कंपनी के नाम पर फेस पाउडर बनाने वालों को क्राइम ब्रांच ने पकड़ा है। डीसीपी क्राइम ब्रांच निमिष अग्रवाल के मुताबिक मुखबिर की सूचना पर चंदन नगर क्षेत्र के गीता नगर स्थित मकान पर दबिश दी। यहां पोंड्स, नीविया, वाइल्ड स्टोन, संतूर, डर्मिकूल और नायसिल ब्रांड्स का पाउडर बनाने का काम चल रहा था। पुलिस टीम ने इस्माइल (80) पिता कुरवान हुसैन निवासी सैफी नगर, हकीमुद्दीन पिता अजगर अली निवासी नूरानी नगर, मुकेश (50) पिता दामोदर सिंह राठौर निवासी गीता नगर को गिरफ्तार किया। आरोपियों ने बताया, ब्रांडेड कंपनी के पाडडर के छोटे-बड़े डिब्बे सांवेर रोड स्थित कबाडिय़ों से 10 से 15 रुपए में खरीदते थे। इन डिब्बों में नकली फेस पाउडर भरकर 40 से 80 रुपए में बेचते थे। आरोपी ब्रांडेड कंपनी के नाम से नकली पाउडर बनाने का काम लंबे समय से कर रहे थे। आरोपियों ने फेस पाउडर इंदौर और आसपास के देहाती क्षेत्रों में बेचा। आरोपियों के खिलाफ चंदन नगर थाने में केस दर्ज कराया है।